home page

Surya Grahan 2024 : 8 अप्रैल को लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, सावधानी बरतने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Surya Grahan : बता दें कि सूर्य ग्रहण को लेकर हिन्दू धर्म में बहुत ही मान्यताएं प्रचलित हैं ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलती है जिसका प्रभाव सारें जीवों पर किसी न किसी रूप में पड़ता है सूर्य ग्रहण का सबसे बड़ा और बुरा परिणाम निकलना माना गया है ऐसे में आपको भी सूर्य ग्रहण की इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना अनिवार्य है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी....
 
 | 
Surya Grahan 2024 : 8 अप्रैल को लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, सावधानी बरतने के लिए रखें इन बातों का ध्यान 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : Surya Grahan Niyam बता दें कि हिन्दू धर्म के मुताबिक़ सूर्य ग्रहण को एक शुभ रूप से नही देखा जा सकता है साल 2024 में दो बार सूर्य ग्रहण लगने जा रहे हैं, जिसमें से पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल, 2024 को लगेगा और दूसरा सूर्य 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा साथ ही में बता दे

कि सूर्य ग्रहण का बहुत ही बुरा प्रभाव होता है जिससे सभी जीवों पर किसी न किसी प्रकार का प्रभाव पड़ता है आइए जानते है खबर में कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं। इसके साथ ही जानते हैं कि बुरे परिणामों से बचने के लिए सूर्य ग्रहण के दौरान व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए....

United Nations : भारत ने दिखाई UN में शानदार कुटिल नीति, एक तरफ दिया फिलिस्तीन का साथ और दूसरी तरफ इजरायल से निभाई दोस्ती
 


सूर्य ग्रहण की अवधि (Solar Eclipse 2024 Timings) :
भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन रात 01 बजकर 20 मिनट पर होगा। इस सूर्य ग्रहण अवधि 4 घंटे 25 मिनट की होगी। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दर्शनीय नहीं होगा। इसलिए सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा। लेकिन फिर भी कुछ सावधानियां बरती जा सकती हैं, जिससे आप बुरे परिणामों से बचे रहें।

United Nations : भारत ने दिखाई UN में शानदार कुटिल नीति, एक तरफ दिया फिलिस्तीन का साथ और दूसरी तरफ इजरायल से निभाई दोस्ती


कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण :
हालांकि सूर्य ग्रहण भारत और पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान (pakistan) , श्रीलंका (shri lanka) , नेपाल (nepal) आदि में नहीं दिखाई देगा। लेकिन मुख्य रूप से कनाडा (canada), मेक्सिको (maxico), अमेरिका (america) , प्रशांत अटलांटिक (prashaant atlantic) और आर्कटिक (aarctik) में दिखाई देने वाला है।

United Nations : भारत ने दिखाई UN में शानदार कुटिल नीति, एक तरफ दिया फिलिस्तीन का साथ और दूसरी तरफ इजरायल से निभाई दोस्ती

इन बातों का रखें ध्यान :
सूर्य ग्रहण के समय घर से बाहर निकलना शुभ नहीं माना जाता विशेष रूप से ग्रहण के दौरान, गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। वहीं सूर्य ग्रहण को कभी भी बिना किसी उपकरण के सीधा आंखों से नहीं देखना चाहिए। ग्रहण के दौरान सुई-धागे से जुड़ा कोई काम भी नहीं करना चाहिए। ग्रहण के समय मंदिर में रखी मूर्ति को स्पर्श करना या फिर पूजा करना भी अशुभ माना जाता है। इसी के चलते ग्रहण के दौरान कई मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं।