Chaitra Navratri Akhand Jyoti : नवरात्रों में अखंड ज्योत जलाना चाहते है तो ये अपनाएँ नियम, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी
Chaitra Navratri Akhand Jyoti : चैत्र नवरात्र के पर्व को देशभर में अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के पावन त्योहार पर मां की पूजा, मां का श्रृंगार व व्रत किया जाता है लेकिन सभी व्रतों में नवरात्रि के पर्व पर एक अलग परंपरा है, वो है मां की अखंड ज्योति। मां दुर्गा का आर्शीवाद इसके तरीके को भी समझना आना चाहिए आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : नवरात्रि के पावन त्योहार पर मां की पूजा, मां का श्रृंगार व व्रत किया जाता है लेकिन सभी व्रतों में नवरात्रि के पर्व पर एक अलग परंपरा है, वो है मां की अखंड ज्योति। मां दुर्गा का आर्शीवाद पाने के लिए अखंड ज्योति प्रज्वलित करने का खास महत्व है।नवरात्रि शुरू होने के पहले दिन ही कलश स्थापित होने के बाद ज्योति जलाई जाती है और अपने मन में देवी के प्रति समर्पण और भक्ति को दर्शाया जाता है। बता दें, अखंड ज्योति को नवरात्रि में प्रज्वलित करने के अपने नियम होते हैं
जैसे कि नौ दिन तक बिना बुझे ज्योति जलाना। कहते हैं जो भी भक्त अपने घर में पूरे 9 दिन तक अखंड ज्योति रखता है और इसमें कामयाब होता है। उसकी सारी मनोकामनाएं माता रानी पूरी कर देती हैं और ऐसे इंसान के पास धन-दौलत की कमी नहीं रहती, साथ ही घर में सुख- शांति और संपन्नता आती है। अगर ये बुझ जाए तो इसे अपशगुण माना जाता है आइए जानते है इससे जुड़ी और जानकारी नीचे आर्टिकल मे...
सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र का अधिक महत्व है। इस बार 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है और 17 अप्रैल को समाप्त होंगे। नवरात्र में मां दुर्गा की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है और भक्तगण अपनी क्षमतानुसार नौ दिनों का या सिर्फ पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं। साथ ही अखंड ज्योति जलाई जाती है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र नवरात्र के दौरान अखंड ज्योति जलाने से साधक की मनचाही मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही जीवन में कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। अगर आपने भी चैत्र नवरात्र में अखंड ज्योति जलाई है। चलिए जानते हैं आपको किस तरह का लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
अखंड ज्योति का महत्व :
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन अखंड ज्योति जलाई जाती है और पूरे 9 दिन लगातार ज्योति जलती है। ऐसा माना जाता है कि चैत्र नवरात्र में अखंड ज्योति जलाने से साधक की सभी इच्छा पूरी होती है। अगर अखंड ज्योति लगातार जलती रहे, तो इससे मां दुर्गा की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहती है।
अखंड ज्योति जलाने के फायदे :
मान्यता है कि जिस जगह पर अखंड ज्योति जलाई जाती है। वहां बुरी चीजों का साया नहीं होता है।
इसके अलावा परिवार के सदस्यों के जीवन में खुशहाली और प्रकाश का आगमन होता है।
अखंड दीपक प्रज्वलित करने से जीवन में प्रकाश और खुशहाली आती है।
गाय के घी में अखंड ज्योति जलाने से घर का वातावरण रोगाणु मुक्त होता है। साथ ही आसपस का वातावरण शुद्ध होता है।
इसके अलावा नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है।
अगर आप अखंड ज्योति सरसों के तेल में जला रहे हैं, तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही पितृ शांत रहते हैं।