home page

Goa: की इन जगहों पर होती है नए साल की सबसे खास पार्टी, इस बार महिलाओं की एंट्री फ्री

Goa: अगर आप नये साल की पार्टी के लिए गोवा जा रहे हैं और आप पार्टी के बेस्ट लोकेशन्स को लेकर कंफ्यूज है तो अब ज्यादा सोचिए नहीं हम आपको बताने जा रहे हैं गोवा के बेस्ट लोकेशन्स के बारे में जहां आप नए साल की पार्टी को शानदार बना सकते हैं। 
 | 
Goa: की इन जगहों पर होती है नए साल की सबसे खास पार्टी, इस बार महिलाओं की एंट्री फ्री 

Haryana News Hub : जब शहर के भाग-दौड़ से कहीं दूर जाकर न्यू ईयर की पार्टी प्लान करने की होती है तो सबसे पहला नाम गोवा का आता है। गोवा का नाम नए साल की पार्टी के लिए देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर है। यहां के नेचुरल ब्यूटी के साथ पार्टी करने का अनुभव बेहद ही शानदार होता है। गोवा न्यू ईयर पार्टी के लिए हमेशा मशहूर रहा है।

टीटोज क्लब, बागा -
टीटोज क्लब गोवा का बेस्ट नाइट क्लब है। नए साल का जश्न मनाने के लिए टीटोज क्लब से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकता। यहां की नाइट पार्टीज, म्यूजिक और डांस बेहद खास है। यहां की पार्टी अल्कोहल के लिए ज्यादा मशहूर है। बता दें इस साल होने वाली पार्टी में महिलाओं की एंट्री फ्री है। 


सिंक, कैंडोलिम -
 बात हो रही है न्यू ईयर पार्टी की तो गोवा के बेस्ट नाइट क्लब को कोई कैसे भूल सकता है। यह परफेक्ट म्यूजिक और शादार डांसिग क्लब के मशहूर है। नए साल पर यहां बेहतरीन पार्टी का इंतजाम किया जाता है। जिसमें फूड और ड्रिंक का खास ध्यान रखा जाता है। बता दें इस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए लोग महीने भर पहले से बुकिंग करवानी शुरू कर देते हैं। अगर आप यहां पर पहले से बुकिंग करवाते हैं तो यहां आपको पार्टी के अलावा रहने के लिए कमरे मिल जाएंगे। 


हिल टॉप, वेगेटर -
गोवा के टॉप आइकॉनिक पार्टी क्लब की बात की जाएं तो हिल टॉप वेगेटर का नाम सबसे पहले आता है। यहां हर साल न्यू ईयर पर बेहतरीन पार्टी का आयोजन किया जाता है। ट्रांस म्यूजिक के लिए यह जगह मशहूर है। पार्टी में ट्रांस म्यूजिक के दीवाने आपको ज्यादा नजर आएंगे। यह जगह पार्टी के लिए बेहतर है यहां लोग विदेश से भी पार्टी करने आते हैं। इस जगह पर पार्टी का अच्छा क्राउड मिलेगा। जहां आप बिना किसी झिझक के पार्टी कर सकते है। इसके साथ ही यह कपल पार्टी के लिए भी बेस्ट प्लेस है।