home page

UP की ये जगह खूब पसंद करते है विदेशी पार्टनर, हर साल आते है करोड़ों लोग

Tourist Place in UP : वैसे तो हमारे देश में घूमने के लिए बहुत सी जगह है। आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाते है लेकिन यूपी में ऐसी जगह है जहां पर हर साल विदेशी पार्टनर छुट्टियां मनाने के लिए आते है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इन जगहों के बारे में.

 | 
UP की ये जगह खूब पसंद करते है विदेशी पार्टनर, हर साल आते है करोड़ों लोग

HARYANA NEWS HUB : घूमना फिरना सिर्फ एक शौक का हिस्‍सा नहीं है, बल्कि ये देश की अर्थव्‍यवस्‍था( country's economy ) को भी बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है. पर्यटन क्षेत्र( tourism sector ) को प्रोत्‍साहित करने और पर्यटन को देश में बढ़ावा देने के मकसद से हर साल भारत में 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्‍म डे (National Tourism Day) मनाया जाता है. पर्यटन दिवस( tourism day) के इतिहास की बात करें तो भारत में इस दिन की शुरुआत आजादी के एक साल बाद हो गई थी. इसके लिए पर्यटन यातायात समिति का गठन किया गया.

Haryanvi Dance : रचना तिवारी ने स्रर्दी में मचाया कहर, डांस देख नाचने लगी भीड़

इसके बाद 1951 में कोलकाता और चेन्नई में पर्यटन दिवस के क्षेत्रीय कार्यालयों की शुरुआत हुई. फिर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी पर्यटन कार्यालय बनें और वर्ष 1998 में पर्यटन और संचार मंत्री के नेतृत्व में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई. भारत में पर्यटन के लिहाज से ऐसा काफी कुछ है जिसके लिए विदेशी सैलानी भी देश में आते हैं. हाल ही में उत्‍तर प्रदेश का अयोध्‍या भी जबरदस्‍त पर्यटन स्‍थल के तौर पर सामने आया है. नेशनल टूरिज्‍म डे के मौके पर आइए आपको बताते हैं यूपी की उन जगहों के बारे में जिनकी सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी मुरीद हैं.

अयोध्‍या :


भगवान राम की नगरी अयोध्‍या हाल ही में भारत में एक बड़े टूरिस्‍ट प्‍लेस के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद अयोध्‍या अब देश ही नहीं, विश्‍व भर में आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) का तो यहां तक कहना है कि अब अयोध्‍या में हर साल करीब 5 करोड़ सैलानी रामलला के दर्शन करने आएंगे. इसका सीधा लाभ यूपी सरकार को भी मिलेगा और राजस्‍व बढ़ेगा. यूपी सरकार के खजाने में करीब 25 हजार करोड़ रुपये का टैक्‍स आएगा.


आगरा :


आगरा में ताजमहल है. सात अजूबों में से एक ताजमहल को यूनेस्को ने भी अपनी धरोहरों में शामिल किया है. ताजमहल का दीदार करने के लिए सिर्फ भारत के तमाम राज्‍यों से ही नहीं, बल्कि तमाम देशों से भी पर्यटक भारत आते हैं. आगरा में ताजमहल के अलावा आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा आदि तमाम ऐ‍तिहासिक स्‍थल हैं.


मथुरा :

आगरा की तरह ही मथुरा भी देश-विदेश में सैलानियों के बीच काफी फेमस है. यहां बांके बिहारी के दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. बांके बिहारी के अलावा इस्‍कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि, निधिवन जैसी तमाम जगह हैं, जो देखने लायक हैं. अगर आप आगरा घूमने के लिए आते हैं, तो मथुरा घूमने का भी प्‍लान कर सकते हैं क्‍योंकि दोनों ही शहर आसपास हैं. मथुरा में तमाम मंदिरों और दर्शनीय स्‍थलों को घूमने के लिए आपको दो से तीन दिनों की जरूरत है.

RBI ने 100 और 500 रुपये के नोट को लेकर जारी किया ताजा अपडेट

वाराणसी :

काशी विश्‍वनाथ की नगरी वाराणसी को काशी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है. हजारों साल पुराना ये शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. इसे सांस्कृतिक नगरी भी कहा जाता है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. यहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ का मंदिर है. इसके अलावा यहां हर गली में आपको मंदिर मिल जाएंगे इसलिए इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. बनारस में देश ही नहीं विदेश से भी लोग मुक्ति और मोक्ष के लिए आते हैं.