Alcohol : स्टील के गिलास में क्यों नहीं पीते शराब, ड्रिंक करने वाले जरूर जान लें
Liquor in Steel Glass : अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग कांच के गिलास में ही शराब पीते हैं। यहां तक की शराब कंपनियां भी कांच के ही गिलास देती है। अब सवाल ये ही है कि शराब को स्टील के गिलास में क्यों नहीं पीया जाता जबकि बाकी हर चीज को हम स्टील के गिलास में पीते हैं। तो आईये आपको बातते हैं कि आखिर शराब को स्टील के गिलास में क्यों नहीं पिया जाता...
HARYANA NEWS HUB : शराब को पीने के लिए कांच का गिलास (glass tumbler) ही क्यों पहली पसंद होता है। क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया है। दुनियाभर में लोग शराब कोई भी हो, उसे या तो कांच की बोतल या कांच के गिलास (glass tumbler) में पीते हैं। भला स्टील के गिलास में ऐसी क्या बुराई है। यहां हम आपको इसकी असल वजह बताने की कोशिश करेंगे।
साइकोलॉजी क्या कहती है : एक्सपर्ट्स का कहना है कि कांच के गिलास में शराब को पीना एक तरह की मानसिकता का मामला है। जानकारों का कहना है कि लोगों के लिए शराब को पीने से जरूरी उसे महसूस करना होता है। स्टील के गिलास में शराब नजर नहीं आती है और ऐसे में फील नहीं आता।
कम ओहदा समझना : शराब को कांच के गिलास में ही पीना चाहिए, इससे एक और मानसिकता जुड़ी हुई है। फिल्मों में दिखाया जाता है कि बड़े लोग कांच में ही शराब पीते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ये तरीका ऊंचे ओहदे को दर्शाता है। अधिकतर लोगों को मानना है कि शराब को स्टील के गिलास में पीना कोई स्टैंडर्ड नहीं है।
स्टील में नहीं है कोई खतरा : लोगों में ये भी मिथ फैली हुई है कि स्टील में शराब पीने से सेहत को नुकसान तो नहीं होता। ये एक गलत धारणा है, क्योंकि शराब को बड़े-बड़े स्टील के बर्तनों में ही बनाया जाता है। इतना ही नहीं बियर को भी लोग स्टील के बॉटल्स या केन में पीते हैं।
स्टील में शराब पीते हैं कुछ लोग : शराब एक ऐसी बुरी लत है, जो किसी को लग जाए, तो आसानी से छूटती नहीं है। इसकी सनक में कुछ लोग इसे स्टील के गिलास तक में पीते हैं। आपने देखा होगा कि लोग ट्रेन या बस में सफर करते समय शराब का स्टील के बर्तन में ही सेवन करते हैं। कारण साफ है, वे दुनिया की नजरों से छुपकर ऐसा करते हैं।