home page

alcohol : इस राज्य के लोग शराब पीने के मामले मे है सबसे आगे, पुरूषों से ज्यादा पीती है महिलाएं

Liquor consumption : हम अगर शराब पीने वाले लोगों की बात करें। तो देश में शराबियों की कोई कमी नहीं है। देश में उनकी बड़ी तादाद है। यह समस्या देश के हर राज्य में अलग-अलग देखी गई है इनकी संख्या हर राज्य में अलग-अलग है. कई राज्यों में इन लोगों की संख्या अधिक है लेकिन कुछ राज्य अभी इन राज्यों के बदौलत पीछे है। लेकिन आज हम ऐसे राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां शराब पीने के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे निकल गई है। आईए जानते हैं ऐसे राज्य के बारे में नीचे खबर में....

 | 
alcohol : इस राज्य के लोग शराब पीने के मामले मे है सबसे आगे, पुरूषों से ज्यादा पीती है महिलाएं

HARYANA NEWS HUB : देश के हर कोने में शराब के शौकीन लोग मिल जाते हैं. बात अगर शराब पीने वाले लोगों की करें तो देश में बहुत बड़ी संख्या में शराब के शौकीन (wine lover) लोग हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में इनकी संख्या भी अलग-अलग है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हे शराब की लत होती है और वो रोज शराब पीते हैं जबकि कुछ लोग कभी कभी शराब पीते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं. देश में हर साल अरबों लीटर शराब की खपत (alcohol consumption in india) होती है।

अगर हम बात करें देश के उस राज्य की जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है तो आपको दिल्‍ली, गोवा या पंजाब लगेगा. पर आपको बता दें इस राज्य के लोग शराब (top drinker) पीने में अव्वल नहीं बल्कि ये कोई और ही राज्य है. एक सर्वे के मुताबिक शराब पीने वालों की की संख्या में सबसे ज्यादा पुरुष हैं और दूसरे नंबर पर महिलाएं आती है. आइए बताते हैं देश के उस राज्य के बारे में जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है।


इस राज्य के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब-
अरुणाचल प्रदेश देश में पहले स्थान पर आता है जहां 53% से अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं और दूसरे नंबर पर तेलंगाना राज्य आता है जहां पर 43% से अधिक अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं. वहीं अगर महिलाओ की बात करें तो सर्वे के मुताबिक भारतीय महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं अरुणाचल प्रदेश में 15 साल से ऊपर की सभी महिलाओं की श्रेणी में 24% महिलाएं शराब का सेवन करती है। दूसरे नंबर पर देश का सिकिम्म राज्य आता है जहां पर लगभग 16% शराब की खपत महिलाओं द्वारा की जाती है।

जनजातिय समूह की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब-

नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक शराब पीने वालों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या पुरुषों की है, महिलाओं की संख्‍या काफी कम है. सर्वे के मुताबिक भारत में सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं जबकि पुरुषों की संख्‍या 19 फीसदी है. इन महिलाओं में भी सबसे ज्‍यादा 6 फीसदी जनजातीय समुदाय की महिलाएं ही शराब पीती हैं. वहीं पुरुषों में 47 फीसदी अन्‍य धर्मों वाले लोग हैं, 30 फीसदी ऐसे लोग हैं जो कभी स्‍कूल नहीं गए.

दिल्ली, पंजाब है काफी पीछे-

नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे के मुताबिक 15 साल या इससे अधिक आयु वाले 40 फीसदी से ज्यादा एल्कोहॉल सेवन करने वालों में तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम का ऊपरी ब्रह्मपुत्र क्षेत्र, झारखंड का छोटा नागपुर रीजन और छत्तीसगढ़ के बस्‍तर रीजन वाला इलाका, ओडिसा शामिल है। वहीं 30 से 40 फीसदी शराब सेवन करने वालों में उत्‍तराखंड, मणिपुर, मेघलय, त्रिपुरा और ओडीसा के कुछ हिस्‍से शामिल हैं. जहां तक दिल्‍ली, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्‍थान और गोवा की बात है तो वहां शराब का कंजप्‍शन 20 फीसदी से भी कम है।