IRCTC : 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता, भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जो 2 राज्यों को जोड़ता है
HARYANA NEWS HUB : दोस्तों आज तक हम बहुत सी जगहों पर घूमने या एन्जॉय करने गये होगे और सी ट्रेनों में सफ़र किया होगा लेकिन फिर भी हम अपने आसपास की बहुत सी ऐसी जगहों के बारे में नही पता जिनका पहले से ही इतिहास रोचक है पहले का समय ऐसा था कि हम वहा तक नही जा पाते थे और जिन्दगी में अनजान रह जाते थे लेकिन जो आज का समय है उसकी परिस्थितियां पहले के समय से काफी परें है अब तो internet एक ऐसा प्लेटफार्म है इसके जरिये हम ऐसी जगहों के बारे में भी जान सकते है जो हमसे कई करोड़ मील दूर है
आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन (railway station) के बारे में बताएंगे, जो दो राज्यों की सीमाओं के बीच में पड़ता है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा (online platform quora) पर जब यूज़र्स ने इस बारे में जानना चाहा.
तो लोगों ने इसके बारे में काफी कुछ बताया. चलिए हम आपको इसी जानकारी के आधार पर बताते हैं कि ये कौन सा वो रेलवे स्टेशन है, जो दिलचस्प खासियत की वजह से जाना जाता है.
दो राज्यों में पड़ता है स्टेशन (The station lies in two states)
इस सवाल के जवाब में लोगों ने जिस रेलवे स्टेशन का नाम लिया है, वो नवापुर रेलवे स्टेशन है. इसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में तो दूसरा हिस्सा गुजरात में पड़ता है. इन दोनों राज्यों में की सीमाएं स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं.
Instagram और Facebook के सर्वर हुए ठप , बंद हुई मेटा की सर्विसेज, लोग हुए परेशान
और इन्हें दिखाने के लिए बेंच पर भी लाइन बनाई गई है. इस पर बाकायदा पेंट करके दोनों राज्यों की सीमाओं के बारे में दर्शाया गया है. बेंच पर एक तरफ गुजरात और दूसरी ओर महाराष्ट्र लिखा हुआ है.
ये रेलवे स्टेशन सूरत-भुसावल लाइन पर पड़ता है. स्टेशन कागुजरात वाला हिस्सा तापी ज़िले में आता है और महाराष्ट्र वाला हिस्सा नंदुबार ज़िले में. आप बैठे-बैठे अपना राज्य बदल सकते हैं.
Instagram और Facebook के सर्वर हुए ठप , बंद हुई मेटा की सर्विसेज, लोग हुए परेशान
एक और स्टेशन है ऐसा ही
नवापुर के अलावा एक और रेलवे स्टेशन है, जो दो राज्यों के बीच पड़ता है. ये भवानी मंडी रेलवे स्टेशन है, जो मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य के बीच पड़ता है.
Instagram और Facebook के सर्वर हुए ठप , बंद हुई मेटा की सर्विसेज, लोग हुए परेशान
इसका बाथरूम का हिस्सा अलग राज्य में और टिकट काउंटर का हिस्सा (ticket counter section) अलग राज्य में है. एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए यहां पुल भी है और सिर्फ 2 ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां से दोनों राज्यों के यात्री सफर कर सकते हैं।