home page

UP Board Result 2024 : यूपी में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित, जानिए कैसे चेक होगा रिजल्ट्स

UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है. 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.  रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट upmsp.edu.in, upresults.nic.in समेत कई अन्य वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकेगा. लेकिन यूपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में स्टूडेंट्स एसएमएस (sms) के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर पाएंगे इस साल परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कितने अंक प्राप्त होने चाहिए आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...

 | 
UP Board Result 2024 : यूपी में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित, जानिए कैसे चेक होगा रिजल्ट्स 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दोपहर में 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूपी बोर्ड इस दौरान वह दोनों कक्षाओं कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर लिस्ट भी अलग-अलग जारी करेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हुए स्टूडेंट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर सरकारी रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

हालांकि यूपीएमएसपी (upmsp) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्वर लोड बढ़ जाने की स्थिति में वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है. ऐसे में किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...


Iraq Attacked News : ईराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह, इजरायल पर हुआ शक

UP Board Result  उत्तीर्ण मानदंड और न्यूनतम अंक आवश्यक :

2024 के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा में, छात्र सफलता के लिए आवश्यक शर्तों को समझने के लिए उत्सुक हैं। यूपी बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह आवश्यकता प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33 अंक प्राप्त करने की है।

Iraq Attacked News : ईराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह, इजरायल पर हुआ शक

किसी भी विषय में इस मानदंड को पूरा करने में विफलता के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेना आवश्यक होगा, जिसकी तारीखों की घोषणा परिणामों के साथ-साथ की जाएगी।


 ग्रेडिंग प्रणाली :
यूपी बोर्ड प्रत्येक विषय में छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए एक ग्रेडिंग प्रणाली (ए1 उच्चतम और ई 2 सबसे कम) का उपयोग करता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को अपने समग्र अंकों और प्रत्येक व्यक्तिगत विषय दोनों में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।  
ए 1: 91 –100
ए 2: 81-90
बी 1: 71 –80
बी 2: 61 –70
सी1: 51 – 60
सी 2: 41 –50
डी: 33 – 40
ई 1: 21 – 32
ई 2: 21 से कम

Iraq Attacked News : ईराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह, इजरायल पर हुआ शक

कितने छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे?
इस साल, लगभग 3,24,008 उम्मीदवार यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा से अनुपस्थित रहे, जिसमें 1,84,986 हाई स्कूल के उम्मीदवार और 1,39,022 इंटरमीडिएट के उम्मीदवार शामिल थे।

इस साल 2023 में हाईस्कूल के कुल 208953 और इंटरमीडिएट के 222618 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। यानी पिछले साल कुल 431571 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।