खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हीरोइन को भी मात देती है ये IPS अफसर, पहले प्रयास में ही क्रैक किया था UPSC
Success story Navjot Simi : कहा जाता है कि जो किस्मत में लिखा होता है वो मिलकर ही रहता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ऐसी महिला IPS officer के बारे में बताएंगे जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हीरोइन को भी फैल करती है। आपको बता दें कि इनके इंस्टाग्राम पर 12 लाख फॉलोवर्स हैं। जानिए नीचे आर्टिकल में इनकी कहानी.
HARYANA NEWS HUB : आज हम आपको इस खबर में पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली नवजोत सिमी के बारे में बताएंगे जो नवजोत सिमी एक डॉक्टर थीं।लेकिन उन्होंने डॉक्टर की नौकरी छोड़कर सिविल सर्विस का रास्ता चुना और वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बूते आईपीएस अधिकारी (ips officer success story) बन गईं।
RBI ने 100 और 500 रुपये के नोट को लेकर जारी किया ताजा अपडेट
नवजोत सिमी बिहार कैडर (IPS officer Navjot Simi) की 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।यहां गौर करने वाली बात ये है कि सिमी अपने काम के अलावा लुक्स के लिए भी छाई रहती हैं।इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है।इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख फॉलोवर्स हैं।सिमी ने 2016 में पंजाब सिविल सर्विस का एग्जाम क्लियर किया, लेकिन उनका सपना आईपीएस बनने का था।
नवजोत सिमी ने अपने सपने को साकार करने के लिए यूपीएससी की तैयारी (UPSC preparation) शुरू की और 735वीं रैंक के साथ आईपीएस अधिकारी बनीं।सिमी ने अपनी शुरुआती शिक्षा पंजाब से की।वहीं, आईपीएस अधिकारी बनने से पहले सिमी डॉक्टर भी थीं।दरअसल, 2010 में सिमी ने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री हासिल की थी।ऐसे में उनका डेंटिस्ट का करियर अच्छा जा रहा था।
नवोजत सिमी (IPS officer Navjot Simi) ने डॉक्टर बनने के बाद तय किया कि उन्हें आईपीएस बनना है।इसे पूरा करने के लिए वह दिल्ली आ गईं और यहां के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी।वहीं, सिमी अपने लुक्स के अलावा अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में छा गई थीं।उन्होंने आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला से साल 2020 में वैलेंटाइन डे के दिन उनके ही ऑफिस में लव मैरिज की थी।
Haryanvi Dance : रचना तिवारी ने स्रर्दी में मचाया कहर, डांस देख नाचने लगी भीड़
दरअसल, पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला जब हावड़ा में एसडीओ के रूप में कार्यरत थे और सिमी बिहार के पटना में एसीपी थी, तो इस दौरान दोनों नजदीक आए।दोनों ने जल्द ही शादी का फैसला कर लिया।हालांकि, काम की वजह से दोनों के पास शादी के लिए वक्त नहीं था।ऐसे में सिमी हावड़ा गईं और उन्होंने तुषार के ऑफिस में ही उनसे शादी रचा ली।
सिमा और तुषार ने इस शादी को बिल्कुल ही सादे तरीके से किया।शादी के बाद सिमी ने कहा था कि दोनों ने बेहद ही सादगी के साथ ये शादी की है।इसकी (Navjot Simi marriage) तस्वीर भी उन्होंने शेयर की थी, जिसमें उनके कुछ रिश्तेदारों को देखा सकता था।सिमी ने कहा था कि वह जल्द ही रिसेप्शन का आयोजन करेंगी, जिसमें सभी रिश्तेदारों को बुलाया जाएगा।