Success Story : ठेके पर जमीन लेकर शुरू की खेती, आज 1 साल के कमा रहे करोड़ो
HARYANA NEWS HUB : अब खेती- किसानी भी बिजनेस से कम नही है। देश में कई किसान खेती से लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
इसके लिए किसान पारंपरिक फसलों के बजाए वैज्ञानिक तरीके से फल, फूल और सब्जियों की खेती कर रहे हैं। यही वजह है कि अब खेती धीरे- धीरे बिजनेस बन गई है।
खास बात यह है कि ये तीनों दोस्त बिहार के पटना जिले के निवासी हैं। ये तीनों पटना से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिहटा में लीज पर जमीन लेकर सब्जी की खेती कर रहे हैं। इन किसानों का नाम विनय राय, राजीव रंजन शर्मा और रंजीत मिश्रा है।
ये तीनों हर साल सब्जी बेचकर 50 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं। विनय राय ने बताया कि आज से करीब 9 साल पहले वे मुंबई में बैंक में नौकरी करते थे। लेकिन उनका सपना खेती करने का था। इसलिए वे नौकरी छोड़कर साल 2014 में खेती करने लगे।
50 बीघे में हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं -
इनके खेत में रोज करीब 20 से 25 मजदूर काम करते हैं। यानि कि इन तीनों दोस्तों ने खेती को बिजनेस में बदल दिया है। अगर विनय नौकरी करते, तो सिर्फ अपना और अपने परिवार का ही पेट भर पाते। लेकिन खेती से वे दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। विनय राय ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने हरी सब्जी की खेती की शुरुआत की।
सबसे पहले 10 बीघे जमीन में गोभी, खीरा और ब्रोकली की खेती की। इससे अच्छी कमाई हुई। इसके बाद वे धीरे- धीरे रकबा बढ़ाते गए। अभी तीनों दोस्त 50 बीघे जमीन में हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं। ये तीनों दोस्त एक साल में एक करोड़ रुपये से अधिक की सब्जी बेचते हैं।
लाखों रुपये की कमाई कर लेते हैं -
विनय कुमार का कहना है कि प्रदेश में अभी कोल्ड स्टोर, पॉली हाउस, ग्रीन हाउस की बहुत कमी है। अगर सरकार सब्सिडी देकर इनकी संख्या बढ़ाती है, तो किसानों की इनकम में और बढ़ोतरी होगी।
वहीं, विनय राय के दोस्त 45 वर्षीय रंजीत मिश्रा का कहना है कि वे एक खेत में सालभर के अंदर तीन फसल की खेती करते हैं। करीब 10 एकड़ में वो खीरा उगाते हैं।
इसके अलावा तरबूज और खरबूज की भी खेती करते हैं। पिछले साल उन्होंने 25 लाख रुपए का पपीता बेचा था। इसके अलावा गोभी, कद्दू और ब्रोकली बेचकर भी वो लाखों रुपये की कमाई कर लेते हैं।