Jobs : नौकरी की तलाश कर रहे युवा न करें ये 5 गलतियां भूल कर भी ना करें, बचने के लिए जानें कैसे ले लाखों का पैकेज
Jobs :बता दें कि अगर आप नौकरी की तलाश में घूम रहें है तो हम आपको इस खबर के माष्यम से बता रहे है कि आप कैसे लाखों का पैकेज पा सकते है| ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें Professional Digital Marketing और Advanced Graphic Design पर क्लिक करें| आइए जानते है पूरी जानकरी निचे खबर में विस्तार से..
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : व्ही-बॉक्स (wheel box) की एक रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र की 75 प्रतिशत कंपनियों ने युवाओं के अंदर स्किल्स की कमी होने की सूचना दी है। इसका मतलब ये हुआ कि युवा कॉलेज - यूनिवर्सिटीज (Youth Colleges - Universities) से डिग्री तो ले रहे हैं लेकिन आज की नौकरियों के लिए जरूरी स्किल नहीं सीख रहे। साथ ही नौकरी ढूंढ़ते समय भी वह ऐसी 5 गलतियां करते हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक..
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
क्योंकि आज के डिजिटल युग में नौकरियों का परिदृश्य बिल्कुल बदल चुका है। बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण आज 43 लाख करोड़ की इंडस्ट्री बन चुका डिजिटल सेक्टर युवाओं के लिए एक बड़ा जॉब मार्केट है। अमेजन वेब सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार भारत के डिजिटल सेक्टर को 2025 तक नौ गुना अधिक डिजिटली स्किल्ड (Nine times more digitally skilled) युवाओं की जरूरत होगी। जिस कारण तकरीबन 3.9 करोड़ युवाओं के लिए जॉब अवसर उपलब्ध होंगे। यानी ये तय है कि जिसके पास डिजिटल स्किल होगी उसे नौकरियों में हाथो हाथ लिया जाएगा।
डिजिटल सेक्टर में करोड़ों जॉब अवसरों को देखते हुए, युवाओं को कुछ ही हफ्तों में डिजिटल सेक्टर की नौकरियों के योग्य बनाने के लिए SAFALTA ने खास Professional Certification In Digital Marketing Programme और Advanced Certification In Graphic Design Programme लॉन्च किए हैं। जिनकी मदद से आप एक बेहतर सैलरी वाली जॉब हासिल कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, अभी दिए गए QR Code को स्कैन करें और डिजिटल सेक्टर की नौकरियों की ओर एक कदम बढ़ाएं।
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
ये भी सीखें युवा-
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग (Master Digital Marketing)
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग (Advanced Digital Marketing)
जॉब ढूंढ़ रहे युवा न करें ये 5 गलतियां-
डिजिटल स्किल (digital skills) अब सिर्फ एक विकल्प नहीं-
लाखों युवाओं को अभी तक ये लगता था कि कॅरिअर (career) बनाने के लिए डिजिटल स्किल सिर्फ एक विकल्प है। लेकिन ऐसे युवाओं को अपनी सोच बदलनी होगी। क्योंकि आज डिजिटल स्किल (digital skills) सिर्फ एक विकल्प नहीं रहा। बल्कि सबसे जरूरी स्किल बन चुका है जो आने वाली हर नौकरी के लिए काम आएगा।
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
यू-ट्यूब की पुरानी ट्रेनिंग (old youtube training) नहीं आएगी काम-
देश में ऐसे लाखों युवा है जो यूट्यूब वीडियोज या किसी एप (YouTube videos or any app) की मदद से डिजिटल मार्केटिंग सीखने का प्रयास करते हैं। वहां रिकॉर्डेड वीडियो में उन्हें पुराने मैथड और पुराने आउटकम्स ही दिखते हैं। जिससे उन्हें नए मैथड, नई टेक्नीक और नए सिलेबस की जानकारी नहीं मिल पाती। इसलिए अपनी डिजिटल स्किल ट्रेनिंग के लिए SAFALTA जैसा बेहतर संस्थान ही चुनें।
एक नौकरी से नहीं चलेगा काम-
अगर आप पुराने ख्यालों के हैं और मानते हैं कि सिर्फ एक नौकरी से आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं तो अपना माइंडसेट (mindset) बदलें। क्योंकि अब एक नौकरी के भरोसे आप न तो ढंग से परिवार चला सकते हैं और न ही ग्रोथ हासिल कर सकते हैं। इसीलिए मल्टीपल जॉब फॉर्मेट में काम करने के लिए खुद को तैयार करें।
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
डिग्री पर पूरी निर्भरता, सही नजरिया नहीं-
12वीं पास युवा 3 से 6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्सेज से स्किल सीखकर, डिजिटल इंडस्ट्री (Digital industry by learning skills) में दाखिल हो रहे हैं। उन्हें 3 से 5 साल का स्नातक-परास्नातक बहुत रुचिकर नहीं लगता। ऐसे में अगर आप भी 12वीं के बाद अपने 5 साल डिग्री को देने की सोच रहे हैं। तो आप जेन जेड से पीछे रह जाएंगे। अपना नजरिया बदलें और डिजिटल स्किल हासिल करने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
रेगुलर जॉब पसंद, फ्रीलांस नहीं (Prefer regular job, not freelance)-
देश में वित्तीय असुरक्षा से बचने के लिए आज भी हजारों युवा फ्रीलांस (thousands of young freelance) काम को कमतर आंकते हैं या यूं कहें पसंद नहीं करते। उन्हें लगता है कि रेगुलर नौकरी ही सम्मानित पेशा है। जबकि विश्व बैंक के डेटा के अनुसार 2024 में न सिर्फ फ्रीलांस नौकरियां बढ़ रही हैं बल्कि इनका पे आउट भी बढ़ रहा है।
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
इन्हें मिली पहली नौकरी, अब बारी आपकी-
गाजियाबाद के रोहन चौधरी की सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से बिग वैल्यू शॉप (Big Value Shop from Digital Marketing Course) में पहली नौकरी लग गई।
मेरठ के सागर को सफलता के ग्राफिक डिजाइन कोर्स की बदौलत स्मार्ट डिजिटल विंग्स (smart digital wings) में पहली जॉब हासिल हो गई।
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
ग्राफिक डिजाइन (graphic design) में बनाएं कॅरिअर-
ऑनलाइन मार्केटिंग और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के कारण ग्राफिक डिजाइन सेक्टर सर्वाधिक ऊंचाई छू रहा है। किसी भी तरह का मार्केटिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मटीरियल (social media material) तैयार करना हो तो आज हर कंपनी को ग्राफिक्स डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा ग्राफिक डिजाइन स्किल सीखकर 20 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। तो दिये गए QR Code को स्कैन कर रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग (Professional Certification in Digital Marketing) प्रोग्राम की खूबियां-
100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
40+ लर्निंग टूल्स
25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
फेसबुक एड, गूगल एड, यूट्यूब मार्केटिंग
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन्स
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
हरियाणा न्यूज़ हब पाठकों के लिए खास ऑफर-
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम (Advanced Certification in Graphic Design Program) के नये बैच 13 मई 2024 से शुरू किये जाएंगे। सफलता आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट प्रदान करेगा। साथ ही 2 मई को दाखिला लेने वाले युवाओं को कोर्स फीस में 3000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके बाद दोनों स्किल प्रोग्राम्स की फीस में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर-
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।