home page

HRA Calculation : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट, DA के बाद HRA में होगी बढ़ोत्तरी, जानिए

 DA Hike: सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए पर ऐलान कर दिया था. सरकार ने कर्मचारियों का डीए 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था. यह 1 जनवरी 2024 से लागू हो गया है हाल ही में सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें कहा है कि कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते बाद एचआरए में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। अब इतने पैसों का फायदा मिलेगा आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
HRA Calculation : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट, DA के बाद HRA में होगी बढ़ोत्तरी, जानिए 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : केंद्र सरकार की तरफ से लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. सरकार ने इसको लेकर मार्च के पहले हफ्ते में ऐलान किया था. देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इसे 1 जनवरी, 2024 से लागू कर दिया गया है. नियमानुसार जब डीए 50% हो जाता है तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और कुछ भत्‍तों में भी बदलाव होता है.

डीए बढ़ने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को दूसरे भत्तों में भी बदलाव का इंतजार है आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से...

Lok Sabha Election 2024 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, घोषणापत्र जारी करने से पहले कह दी ये बात

देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इसे 1 जनवरी, 2024 से लागू कर दिया गया है.  नियमानुसार जब डीए 50% हो जाता है तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और कुछ भत्‍तों में भी बदलाव होता है. डीए बढ़ने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को दूसरे भत्तों में भी बदलाव का इंतजार है.

Lok Sabha Election 2024 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, घोषणापत्र जारी करने से पहले कह दी ये बात


एचआरए के बदलाव पर कोई आदेश नहीं आया :

डीओपीटी (DoPT) की तरफ से पहले ही भत्तों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इसे इसी महीने डीए में बढ़ोतरी के बाद संशोधित किया जाएगा. हालांकि, एचआरए (HRA) में बदलाव को लेकर अभी किसी तरह का आदेश नहीं आया है. 

अब सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार एचआरए में बदलाव की अलग से जानकारी देगी. क्योंकि डीए 50% पर पहुंच गया है? ऐसे में HRA में कितनी बढ़ोतरी होगी? यह बड़ा सवाल है. आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब-

Lok Sabha Election 2024 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, घोषणापत्र जारी करने से पहले कह दी ये बात

डीए 50% होने पर एचआरए में बदलाव तय :

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए के 50% पर पहुंचने पर एचआरए में बदलाव तय है लेकिन आपको यह पता होना जरूरी है क‍ि डीए में बदलाव से केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए पर असर शहर की कैटेगरी के हिसाब से पड़ता है.

 यह शहर वह होता है जहां पर कर्मचारी और उसका परिवार रह रहा है. एचआरए की कैलकुलेशन के लिए शहरों को कुछ चीजों के आधार पर एक्स, वाई और जेड कैटेगरी में बांटा गया है.

Lok Sabha Election 2024 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, घोषणापत्र जारी करने से पहले कह दी ये बात


 7वें वेतन आयोग के अनुसार, 1 जुलाई, 2017 से एचआरए को कैटेगरी X, Y और Z शहर के ल‍िए बेस‍िक सैलरी का क्रमशः 24%, 16% और 8% तक बनाया गया है.

पुरानी दर के हिसाब से एचआरए की गणना :

बाद में जब डीए 25% तक पहुंच गया तो एक्स, वाई और जेड शहरों में एचआरए की दर को मूल वेतन के हिसाब से क्रमश: 27%, 18% और 9% तक बदल दिया गया. इसलिए यदि किसी कर्मचारी की बेसिक पे 35,000 रुपये है तो उसे शहर की कैटेगरी के अनुसार मिलने वाला एचआरए इस  प्रकार होगा-

Lok Sabha Election 2024 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, घोषणापत्र जारी करने से पहले कह दी ये बात


1.) X कैटेगरी के शहरों के लिए 35,000 रुपये का 27% यानी 9,450 रुपये

2.) Y कैटेगरी के शहरों के लिए 35,000 रुपये का 18% यानी 6,300 रुपये

3.) Z कैटेगरी के शहरों के लिए 35,000 रुपये का 9% यानी 3,150 रुपये

इस तरह एक्स कैटेगरी वाले शहर के लिए एचआरए 9,450 रुपये, वाई कैटेगरी वाले शहरों के लिए यह 6,300 रुपये और जेड टाइप सीटी के लिए 3,150 रुपये होगा.


लेकिन अब सातवे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार डीए के 50% होने पर एचआरए दर एक्स, वाई और जेड कैटेगरी के शहरों के लिए क्रमशः 30%, 20% और 10% तक की जानी चाहिए.

Lok Sabha Election 2024 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, घोषणापत्र जारी करने से पहले कह दी ये बात

नई दर के हिसाब से एचआरए की गणना :

अब नए दर के हिसाब से 35,000 रुपये की बेसिक पे पर केंद्रीय कर्मचारियों को इस तरह संशोधन एचआरए दिया जाएगा. आइए नए दर के अनुसार कैलकुलेशन देखें-

1.) X कैटेगरी के शहरों के लिए 35,000 रुपये का 30% यानी 10,500 रुपये

2.) Y कैटेगरी के शहरों के लिए 35,000 रुपये का 20% यानी 7,000 रुपये

3.) Z कैटेगरी के शहरों के लिए 35,000 रुपये का 10% यानी 3,500 रुपये

Lok Sabha Election 2024 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, घोषणापत्र जारी करने से पहले कह दी ये बात

सैलरी में कितना फर्क पड़ेगा :

इस तरह एक्स टाइप सिटी के लिए एचआरए बढ़कर 10,500 रुपये, टाइप वाई के लिए 7,000 रुपये और जेड टाइप सीटी मे लिए यह बढ़कर 3,500 रुपये हो जाएगी. यानी एक्‍स टाइप सीटी वालों को 1050 रुपये महीने का ज्‍यादा मिलेगा. 

सालाना आधार पर यह 12600 रुपये होता है. इसी तरह वाई कैटेगरी वालों के लिए यह 6,300 रुपये से बढ़कर 7,000 रुपये हो गया. सालाना 8400 रुपये का फर्क आया. इसी तरह जेड कैटेगरी वालों के लिए यह 3,150 से बढ़कर 3,500 रुपये हो गया और सालाना यह 4200 रुपये बढ़ गई.