home page

Hbse Result : हरियाणा के महेंद्रगढ़ ने किया सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में टॉप, गावं के रहे रिजल्ट्स में आगे

Hbse 12th Results : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी. पी. यादव ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बाद दोपहर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। डॉ० यादव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में....
 
 | 
Hbse Result : हरियाणा के महेंद्रगढ़ ने किया सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में टॉप, गावं के रहे रिजल्ट्स में आगे

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा-2024 के परिणाम में शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने बाजी मारी है।

वहीं, अगर जिले की बात की जाए तो महेंद्रगढ़ ने टॉप  किया है और जिला नूंह सबसे निचले पायदान पर लुढ़क गया इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 86.17 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है।

Lok Sabha Election : हुड्डा परिवार से नौ बार बने सांसद, बहुत गहरा है रोहतक से इन नेताओं का नाता

वहीं, इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है आइए जनते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी खबर में विस्तार से...


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है।

Lok Sabha Election : हुड्डा परिवार से नौ बार बने सांसद, बहुत गहरा है रोहतक से इन नेताओं का नाता

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई,

इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

Lok Sabha Election : हुड्डा परिवार से नौ बार बने सांसद, बहुत गहरा है रोहतक से इन नेताओं का नाता

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5672 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 3705 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Lok Sabha Election : हुड्डा परिवार से नौ बार बने सांसद, बहुत गहरा है रोहतक से इन नेताओं का नाता

विद्यालय परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।