home page

HBSE 10th Result Out : कक्षा 10वीं के नतीजों में लडकियों ने मारी बाज़ी, जानिए कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट

HBSE 10th Result Out : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नतीजों में लडकियों ने बाज़ी मारी है| HBSE के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया की इस परीक्षा में 1,37,167 छात्राओं में से 1,32,119 पास हई, इनकी 96.32 प्रतिशत रही| आइए जानते है पूरी जानकारी निचे खबर में विस्तार से..

 | 
HBSE 10th Result Out : कक्षा 10वीं के नतीजों में लडकियों ने मारी बाज़ी, जानिए कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव (Chairman Dr. V.P. Yadav) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल लगभग दो लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक..

डॉ. यादव ने बताया कि सैकेंडरी (educational) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों (self-study candidates) का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

Haryana : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, हरियाणा के फतेहाबाद में गांव भिरड़ाना से कनेक्शन होने का दावा; पुलिस पहुंची मौके पर


उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा, मतलब कि ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी। 


इस परीक्षा में 1,37,167 छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज (enter percentage) कर बढ़त हासिल की है।

Haryana : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, हरियाणा के फतेहाबाद में गांव भिरड़ाना से कनेक्शन होने का दावा; पुलिस पहुंची मौके पर

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप तथा जिला नूंह पायदान (District Panchkula Top and District Nuh Footsteps) पर सबसे नीचे रहा।

Haryana : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, हरियाणा के फतेहाबाद में गांव भिरड़ाना से कनेक्शन होने का दावा; पुलिस पहुंची मौके पर

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड (User ID and Password) द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।