Rohtak News : मच्छर भगाने के लिया लगाईं अगरबत्ती, लग गई आग, हो गया नुक्सान
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : रोहतक के सांपला कस्बे के वार्ड नंबर पांच में बुधवार तड़के एक मकान में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से परिवार के चार लोग झुलस गए। साथ ही घर का सामान जलकर नष्ट हो गया। चारों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मकान मालिक सत्यवान, उसकी पत्नी सुमन, बेटी प्रतिभा व बेटा प्रवीण अल सुबह गहरी नींद सोए हुए थे। अचानक घर के अंदर आग की लपटें उठने लगी। झुलसे से परिवार के लोगों की नींद टूटी। बचाव के लिए शोर मचाया। पड़ोसियों ने आकर किसी तरह आग बुझाई और झुलसे लोगों को घर से बाहर निकला। इसके बाद निजी वाहन से पीजीआई में दाखिल कराया गया।
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार
बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए रात को अगरबत्ती जलाई थी, जिसके चलते चादर ने आग पकड़ ली। थाना प्रभारी सुलेंद्र का कहना है कि परिजनों के बयान लेने के लिए पुलिस पीजीआई गई है। बयान दर्ज होने के बाद पुख्ता कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार