home page

Lok Sabha Election 2024 : राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ पता नही, सीएम नायब सैनी ने जजपा के साथ गठबंधन टूटने पर क्यों और किसे कही ये बात जानिए?

JJP-BJP Alliance : बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नायब सिंह सैनी ने कई अहम बातों पर ब्यान देते हुए कहा है कि और विपक्ष यर अन्य पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे। जजपा (जननायक जनता पार्टी) के साथ गठबंधन टूटने पर भी उन्होंने खुलकर बात की है। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
Lok Sabha Election 2024 : राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ पता नही, सीएम नायब सैनी ने जजपा के साथ गठबंधन टूटने पर क्यों और किसे कही ये बात जानिए?

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नायब सिंह सैनी ने कई अहम बातों पर ब्यान देते हुए कहा है कि और विपक्ष यर अन्य पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini became the Chief Minister of Haryana) का मानना है

कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जनकल्याणकारी नीतियों से देश बदल रहा है। विपक्ष की एकजुटता को वह भ्रष्टाचारियों का जमघट बताते हैं और कहते हैं कि इन्हें आईना तो दिखाना ही पड़ेगा। सैनी इस समय मुख्यमंत्री के साथ-साथ कुरुक्षेत्र के सांसद (Kurukshetra MP) तथा हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष पद का दायित्व भी संभाल रहे हैं आइए जानते है नीचे दिए गए आर्टिकल में...

Pakistan में आंतकियों को ठिकाने लगा रहा है भारत, पुलवामा हमले के बाद इतने आतंकी निपटाए
 


सैनी पर राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल का फूल खिलाने के साथ ही प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का बड़ा दायित्व है। लोस चुनाव में जीत के आधार के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं कि पीएम मोदी ने देश में और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में खूब काम किए हैं, यह सच्चाई है।

Pakistan में आंतकियों को ठिकाने लगा रहा है भारत, पुलवामा हमले के बाद इतने आतंकी निपटाए
 

चुनाव में मिलेगा फायदा :
उन्होंने कहा, 'देश-प्रदेश में कई गांव ऐसे भी हैं, जहां यह सोचना पड़ता है कि सरकार के पास पैसा है, पर वह लगाए कहां। इनमें पहले ही इतने काम हो चुके हैं। नौकरियां मैरिट पर मिल रही हैं। भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद खत्म हो चुका है। जातिवाद की राजनीति पर रोक लगी है। इन सभी का फायदा चुनाव में मिलेगा।'

उपलब्धि और प्राथमिकताएं :
वह कहते हैं कि 'मनोहर लाल जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए जितने काम किए, वह अनुकरणीय और अतुलनीय हैं। उनकी किसी सरकार के कार्यकाल से तुलना नहीं की जा सकती। यदि मैं उनके अधूरे कार्यों को ही पूरा कर लूं तथा उनके द्वारा आरंभ की गई सरकारी योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने की पुरानी परंपरा को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में कामयाब हो जाऊं तो यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। यही मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।'

Pakistan में आंतकियों को ठिकाने लगा रहा है भारत, पुलवामा हमले के बाद इतने आतंकी निपटाए
 

व्यक्ति नहीं, पार्टी लड़ती है चुनाव :
भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के बदलने की चर्चा के बारे में वह कहते हैं कि 'मोदी के फैसले अटल होते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारी पार्टी को उम्मीदवार बदलने की जरूरत है। हमारे यहां व्यक्ति नहीं, बल्कि पार्टी चुनाव लड़ती है। पार्टी का मतलब, कमल का फूल। कमल का फूल, मतलब विचारधारा। विचारधारा का मतलब जन-जन का समर्पण। जन-जन के समर्पण का मतलब कार्यकर्ताओं की मेहनत का प्रतिफल।'

कांग्रेस के पास नहीं हैं उम्मीदवार :
हरियाणा में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी तय नहीं कर पाने को लेकर वह कहते हैं कि 'यह उनकी आंतरिक समस्या है। उसके पास उम्मीदवार ही नहीं हैं। वे चुनाव से डरकर भाग रहे हैं। रही आईएनडीआईए (i.n.d.i.a) की बात तो मैं इसे 'घमंडिया' गठबंधन कहता हूं। इस गठबंधन में जितने भी नेता शामिल हैं, सबका भ्रष्टाचार का अतीत है। कोई भी नेता ऐसा नहीं है, जो साफ-सुथरी छवि का हो।'

Pakistan में आंतकियों को ठिकाने लगा रहा है भारत, पुलवामा हमले के बाद इतने आतंकी निपटाए
 

राजनीति में कब-क्या हो, कुछ कहा नहीं जा सकता :
वह कहते हैं कि 'राज्य सरकार में सहयोगी रही जजपा के साथ सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई, पर इसका मतलब यह तो नहीं है कि हम उन्हें भला बुरा कहें। राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन अभी हमारा पूरा ध्यान राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर कमल के फूल खिलाने का है। 11वां कमल का फूल करनाल विधानसभा सीट पर खिलेगा, जहां से मैं विधानसभा का चुनाव लड़ रहा हूं।'