Haryana Weahter : हरियाणा में हुई बारिश और ओले गिरने से किसानों के चेहरे हुए मायूस, फतेहाबाद , हिसार समेत इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
HARYANA NEWS HUB : हरियाणा में मौसम बदल गया है। शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद शनिवार को सुबह ही बारिश और बूंदाबांदी (Rain and Drizzle) शुरू हो गई, जो दिन भर जारी रही। मौसम विभाग ने अगले कई घंटे भिवानी, चरखी-दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, सोनीपत में और बारिश होने की बात कही है।
Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों पर सितारे रहेंगे मेहरबान, जानें सभी राशियों का राशिफल
तीन दिनों से मौसम खराब-
हरियाणा के हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों समेत पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। शनिवार दोपहर को कई इलाकों में जबदस्त ओले गिरे। इन जिलों में ओले इतने ज्यादा गिरे कि धरती सफेद सी हो गई। हिसार में पहले सुबह हलकी बारिश हुई। वहीं दोपहर दो बजे के बाद गरज-चमक के साथ हुई बारिश और गिरे ओलों ने गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचाया।
गेंहू और सरसों की फसल जमीन पर बिछी-
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) हिसार के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। वैज्ञानिकों ने बताया कि तीन मार्च तक मौसम का यह बदलाव बना रहेगा। बता दें कि फतेहाबाद शहर में भी शनिवार को तेज बारिश हुई। जिले के मोहम्मदपुर रोही गांव में जबरदस्त ओले गिरे। यहां भी तेज हवा के साथ हुई बरसात के कारण गेहूं-सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई। जानकारों का मानना है कि क्षेत्र में अभी तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्य बरसात हो सकती है। बता दें कि ओला के कारण गेहूं-सरसों की फसल का जो नुकसान हुआ है, उसका असर उत्पादन पर पड़ेगा।
Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों पर सितारे रहेंगे मेहरबान, जानें सभी राशियों का राशिफल
फसलों को भारी नुकसान-
हिसार के गांव सुलखनी, बुगाना, बगला, उकलाना, धीरणवास, राजली सहित कई गांवों के लोगों ने बताया कि मौसम के इस बदलाव से फसलों को नुकसान हुआ है। नुकसान कितना हुआ अभी यह बता पाना मुश्किल है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही ओला गिरने की आशंका स्पष्ट की थी। आगे भी 3 मार्च तक फिलहाल मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
हुड्डा ने मांगा किसानों के लिए मुआवजा-
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग उठाई है। कहा कि शनिवार को रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, भिवानी, अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, करनाल, फतेहाबाद, हिसार, जींद और चरखी दादरी समेत हरियाणा के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार को जल्द सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए। बेमौसम बारिश (unseasonal rain) से गेहूं और सरसों की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के चलते फसल गिर गई है। इसके चलते दाना कमजोर रहने और उत्पादन कम होने की आशंका है।
Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों पर सितारे रहेंगे मेहरबान, जानें सभी राशियों का राशिफल
बीजेपी को कोसा-
हुड्डा ने आरोप लगाया कि पिछले कई सीजन से बीजेपी-जेजेपी सरकार (BJP-JJP government) किसानों को कोई मुआवजा नहीं दे रही है। इतने महीने बाद भी बाढ़ का सैकड़ों करोड़ मुआवजा अब तक पीड़ित किसानों को नहीं मिला है। दावा किया कि इस बार तो क्लस्टर-2 (Cluster-2) के सात जिले बीमा से ही वंचित रह गए हैं। पीएम फसल बीमा योजना सिर्फ कंपनियों की तिजोरी भरने का जरिया बन गई है। आरोप लगाया कि किसानों के खाते से प्रिमियम काटने की तारीख तो निश्चित है, लेकिन मुआवजा देने की कोई तारीख तय नहीं है।