Haryana News : हिसार निगम के तहबाजारी इंचार्ज को गर्दन काटने की दी धमकी
Hisar News : नगर निगम की तहबाजारी टीम के इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा को एक व्यक्ति ने झूठे रिश्वत के केस में फंसाने और जान से मारने के लिए गर्दन काटने की धमकी दी है। टीम इंचार्ज ने मामले को लेकर निगमायुक्त प्रदीप दहिया को अवगत करवाया है। साथ ही उनसे इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे में मिलगेट थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : बस स्टैंड के सामने रेहड़ी लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने पर नगर निगम की तहबाजारी टीम इंचार्ज के घर जाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
तहबाजारी इंचार्ज ने मिलगेट थाना पुलिस व निगम आयुक्त को शिकायत की है। रेहड़ी चालक के पिता पर आरोप है कि वह व्यक्ति उनके घर गया और बेटे को धमकी दी
कि अबकी बार रेहड़ी हटवाई तो तुम्हारे पिता की गर्दन काट दूंगा। तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रोड सेफ्टी की मीटिंग में बस स्टैंड के सामने जाम को लेकर व रेहड़ी चालकों द्वारा अतिक्रमण को लेकर मामला उठा था।
निगमायुक्त के नाम लिखे पत्र में सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि तहबाजारी टीम शहर के विभिन्न बाजारों, सड़कों, फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाती है।
इसी क्रम ने मैंने व मेरी टीम ने 29 व 30 अप्रैल को बस स्टैंड की मुख्य द्वार के साथ लगती दीवार के साथ लगने वाली रेहड़ियों को हटवाया। सुरेंद्र शर्मा के मुताबिक जिन लोगों को रेहड़ियों को हटवाया गया, उन्हीं में एक रेहड़ी लगाने वाले का पिता भूराराम 1 मई की सुबह मेरे घर पहुंचा।
इस दौरान भूराराम ने झूठे रिश्वत के आरोप में फंसाने, परिवार को देख लेने और गर्दन काटने की धमकी दी।