home page

Haryana News : पहले व्हाट्सएप पर बताया खुद का सीआईए (CIA) स्टाफ, कहा तुम्हारे बेटे ने किया जुर्म, और लड़के के पिता से ठगे 20,000 रुपये

Fatehabad Fraud News : दोस्तों बता दें कि हरियाणा में ठगी के मामले कम नही हो रहे है और ठग पुलिस से भी बेखौफ हो घटना को अंजाम दे रहे है हाल ही में ऐसा ही मामला देखने को मिला है मामला हरियाणा के फतेहाबाद का है कि जहां पिता का आरोप है कि 25 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे वाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह सीआईए स्टाफ से बोल रहा है। आपका लड़का शक के दायरे में है, 50 हजार रुपये दे दोगे तो छोड़ देंगे आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Haryana News : पहले व्हाट्सएप पर बताया खुद का सीआईए (CIA) स्टाफ, कहा तुम्हारे बेटे ने किया जुर्म, और लड़के के पिता से ठगे 20,000 रुपये

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : दोस्तों बता दें कि हरियाणा में ठगी के मामले कम नही हो रहे है और ठग पुलिस से भी बेखौफ हो घटना को अंजाम दे रहे है फतेहाबाद के गांव मताना निवासी युवक को वाट्सअप कॉल करके खुद को सीआईए स्टाफ (CIA Staff) बताया और बेटे को छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे।

घबराए युवक ने 20 हजार रुपये गूगल पे कर दिए। लेकिन बाद में पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। मामले में शहर पुलिस को शिकायत दी गई है। शहर पुलिस ने गांव मताना निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर धोखाधड़ी व गबन के आरोप में मामला दर्ज किया है जानते है खबर में पूरा मामला...

Murder News : गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर हुआ खुलासा, जानिए मर्डर या अफ़वाह

मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में गांव मताना निवासी सुनील ने बताया कि वह गांव बीघड़ में दूध की डेयरी करता है। उसका बेटा हिसार में सीएस की तैयारी कर रहा है। आरोप है कि 25 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे वाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह सीआईए स्टाफ से बोल रहा है।

आपका लड़का शक के दायरे में है, कुछ लड़कों के साथ पकड़ा गया है। लड़का पढ़ने वाला है। कुछ देर में डीएसपी मीडिया को लेकर आ रहे है। आपका लड़का जेल चला जाएगा और बदनामी होगी। अगर 50 हजार रुपये दे दोगे तो छोड़ देंगे।

Murder News : गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर हुआ खुलासा, जानिए मर्डर या अफ़वाह

इसके चलते वह घबरा गया और दिए गए नंबर से 20 हजार रुपये फोन पे कर दिए। जब वह 30 हजार रुपये डलवाने लगा तो इतनी देर में बेटे का फोन आ गया और उसने कहा कि वह एकेडमी में पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Murder News : गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर हुआ खुलासा, जानिए मर्डर या अफ़वाह