Haryana News : शम्भु स्टेशन पर विरोध कर रहे किसान, रेलवे ट्रैक को किया बंद, ट्रेनों का बदला गया रूट
Rail roko movement of farmers : बता दें कि किसान के द्वारा किसान नेताओं कि रिहाई को लेकर एक बर फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू क्र दिया है| बता दें कि किसानों के रेल रोको आन्दोलन के कारण रेल मार्ग बंद क्र दिए गये है| जिससे ट्रेनों के रुत डायवर्ट किये गये है| वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द क्र दिया गया है| आइए जानते है पूरी खबर विस्तार से नीचे खबर में...
HARYANA NEWS HUB, (ब्यूरो) : संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर आज शंभू बॉर्डर पर किसानों का रेल रोको आंदोलन है। युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा (Young farmer leader Navdeep Singh Jalbehra) समेत तीनों किसानों की रिहाई के लिए किसानों द्वारा ये आंदोलन किया जा रहा है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम भाजपा के साथ-साथ विपक्ष से भी सवाल पूछेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को रिहा करने से भाग रही है। पूरी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक...
Elon Musk Announcement : एलन मस्क ने X (twitter) को लेकर कही ये बात, जानिए क्या है वजह
किसान नेताओं की रिहाई की मांग संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान-मजदूर मोर्चा (Non-political and farmer-labor front) के आह्वान पर 13 फरवरी से किसान आंदोलन चल रहा है। पुलिस ने कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है।
Elon Musk Announcement : एलन मस्क ने X (twitter) को लेकर कही ये बात, जानिए क्या है वजह
किसान पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठे हैं। जिसके कारण अंबाला-लुधियाना रेल खंड बंद है। (Ambala-Ludhiana railway section is closed.) किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण अंबाला कैंट से निकलने वाली 36 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 11 ट्रेन रद्द हुई हैं। इसके साथ ही 19 ट्रेन चंडीगढ़ के रास्ते संचालित की गई है। वहीं, एक ट्रेन को बीच रास्ते में रद्द किया है और पांच ट्रेनों को देरी से चलाया जा रहा है।
Elon Musk Announcement : एलन मस्क ने X (twitter) को लेकर कही ये बात, जानिए क्या है वजह