HARYANA NEWS : सिर्फ 4 दिन के अंदर ही उजड़ गया सब कुछ, मिला पेड़ पर लटका शव
Faridabad News : शादी के दो दिन बाद एक युवक (28) का शव एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। स्वजन इसे हत्या बता रहे हैं। बादशाह खान नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है नए नवेले दूल्हे का पेड़ से लटका हुआ मिला शव, पेशे से था इंग्लिश टीचर , 24 अप्रैल को हुई थी शादी आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : मूल रूप से यूपी के हाथरस निवासी एक युवक का शव फरीदाबाद के धौज इलाके में एक पेड़ से लटका मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक यूपी में शिक्षक थे। मौत की सूचना पाकर मृतक के परिजन फरीदाबाद पहुंचे। परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ने दूल्हे का अपहरण कर उसकी हत्या की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान यूपी के जिला हाथरस स्थित गांव शिवाचली करीम निवासी विकास (28) के रूप में हुई है। चार दिन पहले ही विकास की शादी यूपी के एटा जिले में हुई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है. थाना धौज इलाके में नेकपुर के जंगलों में नए-नवेले दूल्हे की लाश मिली है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
जानकारी के अनुसार, 28 साल के विकास की शादी 24 अप्रैल को हुई थी. शादी के तीन दिन बाद ही उसकी मौत से दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. मृतक के भाई नीरज ने बताया कि वह लोग मूल रूप से गांव शिवाचली, सिकंदराराऊ, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका भाई विकास (28) प्राइवेट स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाता था और घर पर ट्यूशन देता था.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
उन्होंने बताया कि विकास की शादी 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव पिलवा की रहने वाली शिल्पा से हुई थी. 24 अप्रैल को बारात बड़े ही धूमधाम से निकली और 25 अप्रैल को साते फेले होने के बाद विकास अपनी दुल्हन को घर लाया था. 26 अप्रैल की शाम पांच बजे विकास की कंगना खुलने की रस्म की गई थी और फिर लगभग 7:15 पर विकास के फोन पर कोई फोन आया कि विकास घर में बता कर गया कि वह गांव से लगते बाजार पुर्दीन नगर में जा रहा है.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
पैदल ही लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बाजार था. रास्ते में गांव के ही एक लड़के ने उसे मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दी थी, लेकिन उसके बाद से विकास घर नहीं लौटा. फोन पर फोन किया गया, लेकिन स्विच ऑफ आया. परिवार और गांव के लोगों ने विकास को आसपास इधर-उधर खूब तलाश की और रात को लगभग 10:00 बजे जरेरा चौकी पहुंचे. लेकिन चौकी में सुनवाई नहीं की गई. कहा गया कि वह हासन थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. लेकिन थाने-चौकी में कहीं कोई सुनवाई नहीं की गई और अपने स्तर पर उन्होंने फोन लोकेशन निकलवाई तो विकास की लोकेशन दिल्ली आई.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
फोन बंद और ऑन होता रहा :
27 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे ऑन हुआ और फिर बंद हो गया. फिर लगभग 6:30 बजे फिर फोन ऑन हुआ और बंद हो गया. बाद में फरीदाबाद से शाम को लगभग सात बजे फोन आया कि विकास ने फरीदाबाद के नेकपुर में फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो चुकी है. सूचना के आधार पर जब वह फरीदाबाद पहुंचे तो उन्हें शक है कि भाई का किसी ने अपहरण किया और हत्यारा काफी शातिर है. क्योंकि उसने तीन स्टेट बदल दिए. उत्तर प्रदेश से दिल्ली और दिल्ली से फिर हरियाणा में लाकर उनके भाई की हत्या की है. हालांकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है. फिर भी वह चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस से जांच कर हत्या का खुलासा करे.
HARYANA NEWS : व्यापारी से शेयर मार्किट ऑनलाइन क्लासेस के बहाने लुटे 12.16 लाख रुपए, जानिए
परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप :
मृतक विकास के परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर काफी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि पुलिस ने सही समय पर उनके भाई की फोन लोकेशन खोज ली होती तो शायद उनके भाई की इस तरह हत्या न होती और उनका भाई आज उनके बीच होता. ऐसे में शादी के तीन दिन के भीतर ही शिल्पा का सुहाग उजड़ गया.