Haryana News : हरियाणा के इस शहर में बसाए जाएंगे 5 नए सेक्टर, मिलेगी ये खास सुविधा
Faridabad News : बढ़ती आबादी को देखते हुए शहर में नए सेक्टर बसाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ग्रेटर फरीदाबाद में पांच नए सेक्टर बना रहा है। तीन सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं देने का काफी काम हो चुका है। दो सेक्टरों में काम चल रहे हैं, जो चार से पांच महीने में पूरा होने की उम्मीद है। आइए जानते है खबर में-
HARYANA NEWS HUB, New Delhi : लगातार बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए देशभर के प्रमुख शहरों में नए सेक्टर विकसित (new sectors developed) करने की योजना बनाई जा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ग्रेटर फरीदाबाद में पांच नए सेक्टर (Five new sectors in Greater Faridabad) बसाने की तैयारी कर रहा है। इनमें से 3 सेक्टरों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का अधिकांश काम पूरा हो चुका है, जबकि शेष 2 सेक्टरों में काम अगले छह महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
इस कारण काम रुका हुआ है
एचएसवीपी (hsvp) के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-76 में सड़क, सीवरेज, पानी, बिजली आदि बुनियादी सुविधाओं का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है, जबकि सेक्टर-77 और 78 में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का काम छह साल पहले शुरू किया गया था। अभी तक 70 फीसदी ही काम पूरा हो सका है। कुछ जमीन पर अतिक्रमण है और कुछ जमीन पर किसानों का कब्जा है, जिससे काम पूरा होने में बाधा आ रही है।
काम जोरों से चल रहा है
इस बीच, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75 और 80 में सड़कों, सीवर लाइनों, तूफान जल निकासी लाइनों और जल आपूर्ति लाइनों के निर्माण जैसे विकास कार्य पूरे जोरों पर हैं। बिजली की लाइनें और खंभे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पिछले दिनों प्रदूषण के कारण काम रुका हुआ था लेकिन अब एचएसवीपी (hsvp) ने मौके पर काम तेज करना शुरू कर दिया है।
ई-नीलामी से मिलेंगे प्लॉट
ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 75 से 89 तक 15 सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इनमें से कई बिल्डरों ने अपने प्रोजेक्ट तैयार कर लिए हैं, जहां जमीन अधिग्रहण हो चुका है, वहां एचएसवीपी ने सेक्टर तैयार करना शुरू कर दिया है। इस प्रकार, 5 सेक्टर विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें सेक्टर- 76, 77, 78, 75 और 80 शामिल हैं।
पहले एचएसवीपी ड्रॉ प्रक्रिया (hsvp draw process) के जरिए लोगों को प्लॉट मुहैया कराता था, लेकिन अब ड्रॉ प्रक्रिया बंद होने के बाद ई-नीलामी के जरिए लोगों को प्लॉट दिए जा रहे हैं। एचएसवीपी ने काफी पहले सेक्टर-77 और 78 में ड्रॉ के जरिए लोगों को प्लॉट दिए थे। सेक्टर 75, 76 और 80 में प्लॉट ई-नीलामी के जरिए दिए गए हैं। इन सभी सेक्टरों में 100 से 500 वर्ग गज तक के 1500 से ज्यादा प्लॉट हैं।