गजब चोरी : रोहतक के संपला में एक अजीब घटना घटी, जहाँ एक महिला ने बड़ी चालाकी से दो महिलाओं की तोड़ी चेन, FIR दर्ज़
Rohtak News : बता दें कि रोहतक के संपला में एक महिला ने अजब ढंग से चोरी की| सामने आया है कि एक महिला ने महाराजा अग्रसेन धर्मशाला (Maharaja Agrasen Dharamshala) में कथा के दौरान नाचती हुई दो महिलाओं की चेन मुहं से चोरी कर ली| जिसकी शिकायत संपला ठाणे में कर दी गई है| आइए जानते है घटना के बारे में पूरी जानकारी निचे खबर में विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : रोहतक के सांपला की अग्रसेन धर्मशाला में भागवत कथा (Bhagwat Katha in Agrasen Dharamshala) के दौरान नृत्य करते समय एक महिला ने दो सहेलियों की सोने की चेन चोरी कर ली। कथा की वीडियो में भी महिला नजर आ रही है। इस संबंध में सांपला थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक..
पुलिस को दी शिकायत में सांपला के वार्ड नंबर 10 के महाजन मोहल्ला निवासी सुनीता ने शिकायत दी है कि 24 अप्रैल को वह अपनी सहेली रीना निवासी वार्ड नंबर 11 के साथ महाराजा अग्रसेन धर्मशाला (Maharaja Agrasen Dharamshala) में भागवत की कथा सुनने के लिए गई थी। कथा के आरंभ में नाचते गाते समय सुनीता व रीना के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। जो डेढ़-डेढ़ तोले की थी। उस वक्त उसने सोचा कि चेन शायद नाचते समय गिर गई। वे अपने स्तर पर तलाश करती रही, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। वीरवार को जब कथा में जाकर वीडियो फुटेज देखी तो रीना की चेन एक महिला गले से चोरी करती हुई दिखाई दे रही है। सांपला थाने के कार्यकारी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि केस दर्ज की सीसीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।