home page

Zomato : जोमैटो के CEO का बड़ा फैसला, ग्रीन ड्रेस को ज़ोमैटो ने 12 घंटे में हटाया, जानिए क्या है वजह?

Zomato Green uniform : जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (zomato Ceo deepinder goyal) ने एक्स पोस्ट में कहा कि जैसा कि हम शाकाहारियों के लिए एक फ्लीट जारी रखने जा रहे थे। हमने हरे रंग का उपयोग करके इस फ्लीट के जमीनी अलगाव को हटाने का फैसला किया था। लेकिन अब हमारे सभी डिलीवरी पार्टनर लाल रंग (delivery partner red colour) की ड्रेस पहनेंगे इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया (social media) पर कंपनी की काफी आलोचनी की गई। आलोचनाओं और विवादों के बाद आज सुबह जोमैटो के सीईओ दिपेंद्र गोयल ने वेज फ्लीट के लिए ग्रीन यूनिफॉर्म (green uniform) के फैसले को वापस लेने का ऐलान किया है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
Zomato : जोमैटो के CEO का बड़ा फैसला, ग्रीन ड्रेस को ज़ोमैटो ने 12 घंटे में हटाया, जानिए क्या है वजह?

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (food delivery plateform zomato) ने शुद्ध शाकाहारी फ्लीट सर्विस की अपनी घोषणा को वापस ले लिया है। ग्रीन ड्रेस लॉन्चिंग (green dress launching) के महज 12 घंटे के भीतर जोमैटो ने कहा है कि उसके सभी डिलीवरी पार्टनर (delivery partner) लाल कपड़े पहनना जारी रखेंगे। नई सर्विस के तहत शाकाहारियों को फूड डिलीवर करने वालों के लिए हरे रंग की ड्रेस शुरू करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है।

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (सीईओ) ने एक्स पोस्ट में कहा कि जैसा कि हम शाकाहारियों के लिए एक फ्लीट जारी रखने जा रहे थे।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल
 

हमने हरे रंग का उपयोग करके इस फ्लीट के जमीनी अलगाव को हटाने का फैसला किया था। लेकिन अब हमारे सभी डिलीवरी पार्टनर लाल रंग की ड्रेस पहनेंगे जोमैटो ने हाल ही में शाकाहारी कस्टमर के लिए खास सर्विस शुरू की थी। कंपनी ने वेज कस्टमर के लिए ‘प्योर वेज मोड’ सर्विस (pure veg mode) शुरू करने का ऐलान किया था।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल
 

इसमें जो कस्टमर वेज फूड का ऑर्डर देते हैं उन्हें प्योर वेज रेस्ट्रां से खाना डिलीवर होगा और इसके साथ ही फूड डिलीवर करने के लिए डिलीवरी पर्सन ग्रीन करन का यूनिफॉर्म पहनेंगा आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी न्यूज़ में....


CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल
 

जोमैटो के इस ऐलान के बाद कई विवाद छिड़ गए थे। लोगों ने जोमैटो के इस फैसले की काफी आलोचना की। इस विवाद को लेकर आज सुबह कंपनी के सीईओ ने एक्स पर पोस्ट किया।


अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा कि हम वेज कस्टमर के लिए वेज फ्लीट को जारी रखेंगे पर ग्रीन यूनिफॉर्म को हटा देंगे। वेज कस्टमर अपने मोबाइल ऐप से चेक कर सकते हैं कि उनकी फूड केवल वेज फ्लीट द्वारा ही डिलीवर किया जाएगा।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल