SBI या BoB में से जाने कौन सा बैंक fd पर दे रहा है ज्यादा रिटर्न
fd rate : बहुत से लोग निवेश करने के लिए एक ऐसी जगह देखते है जहां पर पैसा सेफ रहे है और ज्यादा रिटर्न मिले। आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( fd rate of interest in sbi ) या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा में से कौन सा बैंक एफडी पर( fd rate ) बेहतरीन रिटर्न दे रहा है। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.
HARYANA NEWS HUB : ज्यादातर लोग एफडी ( Fixed Deposit ) को निवेश का बेस्ट ऑप्शन मानते है। दरअसल, एफडी में इन्वेस्ट( fd rate of interest ) करने से पैसा सेफ भी रहता है और साथ-साथ इसका निश्चित ब्याज भी आपको फिक्स्ड टाइम पर मिल जाता है। और सबसे अच्छी बात तो ये है बाजार की हालत चाहे कैसी भी हो इससे आपकी ब्याज दर ( High FD Interest Rate ) कभी घट्ट के नहीं मिलेगी।
अक्सर लोग सरकारी बैंक की एफडी में निवेश करना पसंद करते है पर कन्फ्यूज्ड रहते है की कौन से बैंक में निवेश किया जाए ? अगर आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहें है तो आज इस खबर में हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( sbi fd rate of interest ) और बैंक ऑफ बड़ौदा ( bank of baroda fd rate ) की बेस्ट फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा के बारे में बताएंगे। आइए चेक करें कहां ज्यादा फायदा मिलेगा।
एसबीआई ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम :
ग्रीन डिपॉजिट स्कीम ( SBI Green Deposit Scheme ) में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है। सीनियर सिटीजन्स को 1111 दिन और 1777 दिन की अवधि वाले डिपॉजिट पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं, 2222 दिन की अवधि वाले डिपॉजिट पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
सामान्य नागरिकों को 1111 दिन और 1777 दिन की एफडी पर 6।65 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है। वहीं, 2222 दिन की अवधि में मैच्योर होने वाली रिटेल डिपॉजिट पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
कौन ले सकता है योजना का फायदा?
निवासी ( Residents ), गैर-व्यक्ति ( Non-Individuals ) और एनआरआई ग्राहक ( NRI Customers ) सभी इस विशेष जमा योजना में निवेश करने के पात्र हैं। इस योजना का फायदा औप ब्रांच नेटवर्क के जरिए ले सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल चैनल जैसे योनो ( YONO ) , इंटरनेट बैंकिंग ( Internet banking ) पर अभी यह स्कीम उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये स्कीम ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी।
Registry New Rules : बिहार वालों के लिए ताजा अपडेट, रजिस्ट्री के नियमों में किए गए बड़े बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट :
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट की सुविधा दे रहा है। बैंक की इस स्कीम का उद्देश्य क्वालिफाइंग एंवॉयरमेंटल इनिशिएटिव्स ( Qualifying Environmental Initiatives ) और सेक्टर्स को निधि देने के लिए जमा राशि जुटाना है। बैंक ग्राहकों को 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए यह सुविधा लाया है। बैंक ग्राहकों को एक साल की अवधि पर 6.75%, 18 महीने पर 6.75%, 777 दिन की अवधि पर 7.17%, 1111 दिनों के लिए 6.4%, 1717 दिनों के लिए 6.4% और 2201 दिनों के लिए 6.4% ब्याज दर है।