home page

Indian Currency : 500 रूपये के नए नोट के डिजाइन में होगा बदलाव, महात्मा गांधी की फोटो?आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी

500 rupee note : भारतीय मुद्रा मे 500 रूपये के नए नोट की डिजाइन में अब आरबीआई करने जा रही है एक बार फिर बड़ा बदलाव ,क्या 500 रूपये के नोट से महात्मा गांधी की फोटो को हटा दिया जाएगा या फिर लाल किले की फोटो हटा दि जाएगी । क्या 500 रूपये पर लाल किले की जगह अयोध्या के राम मंदिर की फोटो लगा दी जाएगी । चलिए जानते है ख़बर को विस्तार से -
 | 
Indian Currency : 500 रूपये के नए नोट के डिजाइन में होगा बदलाव, महात्मा गांधी की फोटो?आरबीआई  ने दी बड़ी जानकारी -

HARYANA NEWS HUB : 500 rupee note: सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से एक दावा वायरल हो रहा था कि 22 जनवरी को 500 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे, जिनमें महात्मा गांधी की जगह भगवान राम, लाल किले की जगह अयोध्या के राम मंदिर और चश्मे की जगह तीर-धनुष की तस्वीर होगी। यह सब दावा किया जा रहा था कि जब अयोध्या में राम मंदिर का भव्य प्रतिष्ठा समारोह(Grand Felicitation Ceremony) होगा तब यह नोट जारी किया जाएगा। हालांकि, जांच करने पर पता चला कि बैंकनोट की तस्वीर नकली है। Indian Currency

 

Thar के पसीने छूटाने आई Toyota की ये धाकड़ SUV, जानिए कीमत और फीचर्स


जो फोटो साझा की गई थी वो मूल रूप से एक्स हैंडल @raghunmurthy07 द्वारा साझा की गई थी। इसने जल्द ही आनलाइन लोकप्रियता हासिल कर ली और लोगों ने इसे इस दावे के साथ साझा करना शुरू कर दिया कि नया 500 रुपये का नोट 22 जनवरी को जारी किया जाएगा। फोटो के लोकप्रिय होने के बाद, @raghunmurthy07 हैंडल का उपयोग करने वाले एक्स उपयोगकर्ता ने स्पष्ट किया कि किसी ने ट्विटर पर गलत सूचना फैलाने के लिए मेरे रचनात्मक कार्य का दुरुपयोग किया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जो उन्होंने किया है। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मेरी रचनात्मकता (creativity )को किसी भी तरह से गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जाए।

RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर जारी की गाइडलाइन, लागू किए ये 5 नए नियम

Indian Currency

यह जानने के लिए कि भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर भी वायरल दावे से संबंधित( related )कोई अपडेट है। ‘नो योर नोट्स’ सेक्शन में जाने पर हमने पाया कि 500 रुपये के नोट के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नोट में अभी भी सामने की तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर, लाल किले की तस्वीरें और पीछे की तरफ चश्मे की एक जोड़ी प्रदर्शित है।