home page

SSY : मैच्योरिटी में 50 लाख निवेश करने पर अब मिलेंगे पूरे 70 लाख रुपए, सरकार ने बढाई ब्याज दरें, कई गुना रिटर्न की गारन्टी

SSY : आप भी अगर अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं. तो यह खास खबर आपके लिए है. दरअसल आज आपको हम अपनी इस खबर में एक ऐसी खास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें 50 लाख रुपए के निवेश पर मैच्योरिटी पर 70 लाख रुपए ले सकते हैं. आईए जानते हैं इस पूरी खबर को विस्तार से...

 | 
SSY : मैच्योरिटी में 50 लाख निवेश करने पर अब मिलेंगे पूरे 70 लाख रुपए, सरकार ने  बढाई ब्याज दरें, कई गुना रिटर्न की गारन्टी

HARYANA NEWS HUB : सरकारी स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) अब ज्यादा फायदेमंद हो गई है. जनवरी से मार्च तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने इस स्कीम (Small Savings Scheme) पर मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है. यह केंद्र सरकार की ऐसी स्‍कीम है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के बेहतर भविष्‍य का इंतजाम कर सकते हैं.

इस स्‍कीम में दूसरे स्मॉल सेविंग्स मसलन फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट(Recurring Deposit), और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट(National Savings Certificate) की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है. वहीं यह स्कीम लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा देती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि स्कीम पर सरकार गारंटी देती है, यानी यह पूरी तरह सुरक्षित है.


200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न-
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Calculator) अब सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम बन गई है. इसमें मिलने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है. इस स्कीम में 3 गुना से ज्यादा रिटर्न मिलने की गारंटी है. अगर स्कीम में हर साल अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश किए जाएं तो इसमें मैच्योरिटी पर 70 लाख रुपये का फंड जुटाया जा सकता है, जो आपके निवेश का 3 गुना से अधिक है. 


15 साल निवेश, 6 साल का लॉक इन-
Sukanya Samriddhi Yojana की मैच्योरिटी 21 साल की है. यानी अगर आप 2023 में स्कीम शुरू करते हैं तो यह 2044 में मैच्योर होगा. इसमें शुरू के 15 साल निवेश करना होता है, जिसके बाद 6 साल का लॉन इन पीरियड होता है. बचे 6 साल में आपकी जमा पर स्‍कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है. इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है.

करीब 70 लाख जुटा सकते हैं फंड-
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना

अधिकतम निवेश: 1,50,000 लाख रुपये सालाना

मंथली जमा: 12,500 रुपये

15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये (22.50 लाख रुपये)

21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69.80 लाख रुपये

ब्याज का फायदा: 47.30 लाख रुपये

अगर 5000 रुपये मंथली बचाएं-
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना

मंथली जमा: 5,000 रुपये

सालाना निवेश: 60,000 रुपये

15 साल में निवेश: 9 लाख रुपये

21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 27.92 लाख रुपये

ब्याज का फायदा: 18.92 लाख रुपये

क्या मैच्योरिटी के पहले निकाल सकते हैं पैसा-
बेटी की उम्र 18 साल होने पर उसकी शादी के लिए मैच्‍योरिटी के पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा अकाउंट शुरू होने के 5 साल बाद कुछ परिस्थितियों में मैच्‍योरिटी के पहले पैसा निकाला जा सकता है. जैसे खाताधारक (account holder) की अचानक मृत्यु होने, अभिभावक की मौत होने, खाताधारक (account holder) को गंभीर बीमारी होने या अकाउंट जारी रखने में असमर्थ होने पर.

ट्रिपल E यानी टैक्‍स पर लाभ ही लाभ -
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.