home page

Share Market : 335.65 रूपए से 10% रिकॉर्ड हाई तक गिरा मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर, जानिए क्या है कारण

 Share Market : मुकेश अम्बानी की कंपनी जियो  फाइनेंशियल (Jio Financial) यरों में आज कारोबार के दौरान 5% तक गिरावट देखने को मिली| बता दिन की यह शेयर ऑल-टाइम  हाई से 10.57% कम आ गया है| बता दें की कंपनी बीते साल रिलायंस कंपनी से निकली गयी थी जिसे जिओ फाइनेंशियल का नाम दिया गया| आइए जानते है पूरी अपडेट निचे आर्टिकल में विस्तार से...

 | 
Share Market : 335.65 रूपए से 10% रिकॉर्ड हाई तक गिरा मुकेश अंबानी  की कंपनी का शेयर, जानिए क्या है कारण 

HR NEWS HUB, (ब्यूरो), नई दिल्ली : भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) के शेयरों में आज कारोबार को दौरान पांच फीसदी गिरावट आई। यह 335.65 रुपये तक गिर गया था जो रेकॉर्ड हाई से 10.37 फीसदी कम है। यह शेयर 12 मार्च को यह 374.50 रुपये तक पहुंचा था। पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से अलग करके जियो फाइनेंशियल बनाई गई थी। इसके पास जियो पेमेंट्स बैंक है। इसकी सहयोगी कंपनियों में जियो फाइनेंस, जियो इंश्योरेंस ब्रोकिंग, जियो पेमेंट्स बैंक, जियो पेमेंट्स सॉल्यूशंस, एक प्रस्तावित एएमसी और एक लीजिंग सब्सिडियरी (leasing subsidiary) है। दोपहर बाद तीन बजे कंपनी का शेयर करीब चार फीसदी गिरावट के साथ 339.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल


जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) ल में एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने अपनी फुली ऑन्ड जियो लीजिंग सर्विसेज लिमिटेड में 10 रुपये मूल्य के चार करोड़ इक्विटी शेयर सब्सक्राइब किए हैं। जानकारों का कहना है कि इस कंपनी ने शेयर मार्केट में लोगों को चौंकाया है और इसमें काफी संभावनाएं हैं। टेक्निकल फ्रंट (Technical Front) देखें तो 325 रुपये के लेवल पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है। 360 रुपये के जोन के आसपास रेजिसटेंस दिख सकता है। जानकारों के मुताबिक इसे 355 रुपये के टारगेट के साथ 325 रुपये पर खरीदा जा सकता है। इसमें 310 रुपये पर स्टॉप लॉस रखा जाना चाहिए।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल
 


अंबानी की नेटवर्थ-
इस बीच मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani's net worth) गलवार को 1.12 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 110 अरब डॉलर रह गई। अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 13.4 अरब डॉलर की तेजी आई है। दूसरी ओर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Chairman Gautam Adani)नेटवर्थ में 2.04 अरब डॉलर की गिरावट आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 95.6 अरब डॉलर रह गई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें स्थान पर फिसल गए। इस साल उनकी नेटवर्थ में 11.3 अरब डॉलर की तेजी आई है।