home page

Senior Citizen की हो गई बल्ले-बल्ले, ये बैंक दे रहे है FD पर धाकड़ ब्याज

Senior Citizen News : अगर आप भी एफडी में निवेश( investment in FD ) करने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है। आज हम सीनियर सिटीजन वालों के लिए ऐसी स्कीम लेकर आए है जो ये बैंक एफडी( FD ) पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इन बैंकों के बारे में.

 | 
Senior Citizen की हो गई बल्ले-बल्ले, ये बैंक दे रहे है FD पर धाकड़ ब्याज

HARYANA NEWS HUB : आपकी जानकारी के बता दें कि बहुत से ऐसे बैंक है, जो सीनियर सिटीजन को बेहतर सेविंग का विकल्प देते हुए 7.75% तक का ब्याज मिलता है। इन बैंको लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा( Bank of Baroda ), एक्सिस बैंक( Axis Bank ), एचडीएफसी बैंक( HDFC bank ), एसबीआई( SBI ), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया( Union Bank of India ) जैसे पब्लिक और प्राइवेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट रेट देते हैं। आइये इसके इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए ताजा अपडेट, ATM से पैसे निकालने पर लगेगा इतना चार्ज

 

ये हैं ब्याज दर :


ये सभी बैंक 60 वर्ष से अधिक आयु के निवासी भारतीयों को सबसे ज्यादा ब्याज रेट देते है। इसके रिटेल और 1 करोड़ रुपये से कम की 3-वर्षीय एफडी शामिल हैं। इस मूल्य की गणना ब्याज की त्रैमासिक चक्रवृद्धि के आधार पर की जाती है। कुछ सरकारी बैंक सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक) को ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। यहां हम उस बैंको के बारे में बता रहे हैं, जो बेहतर इंट्रेस्ट रेट देते हैं।


ऐक्सिस बैंक( Axis Bank ) :

एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की एफडी पर 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर देता है। यानी कि अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी।


बैंक ऑफ बड़ौदा( Bank of Baroda ) :


वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो तीन साल की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर देता है। यह वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक ब्याज दर देता है। यानी कि अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.26 लाख रुपये हो जाएगी।

HDFC बैंक :

HDFC बैंक, ICICI बैंक और पंजाब नेशनल बैंक तीन साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर देते हैं। इससे अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( State Bank of India ) :

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर देता है। यानी कि अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगी।

Paytm पर लगाए गए कड़े प्रतिबंध, RBI ने की बड़ी कार्रवाई


बैंक ऑफ इंडिया( Bank of India ) :

बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तीन साल की एफडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करते हैं। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.23 लाख रुपये हो जाएगी।

केनरा बैंक( Canara Bank ) :

केनरा बैंक वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की एफडी पर 7.30 फीसदी ब्याज देता है। इस बैंक के साथ अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगी।