home page

Real Estate : भारत को विकसित बनाने में रियल एस्टेट सेक्टर का होगा बड़ा हाथ, भारत को आजाद हुए 100 साल पूरा होने पर देगा बड़ा सरप्राइज

Real Estate Sector : मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि भारत का रियल एस्टेट सेक्टर बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है अगले एक दशक में इसका मार्किट 1.3 ट्रिलियन डॉलर (trillion dollars) तक पहुंचने कि आशंका जताई जा रही है वहीं आजादी के 100 साल पूरा होने तक इसकी वैल्यू (velue) 5.17 ट्रिलियन डॉलर (trillion dollars) तक पहुंच जाएगी आने वाले समय में रियल एस्टेट का जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) में कितना योगदान रहेगा और क्या इससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 15 प्रतिशत का योगदान देगा और वर्ष 2030 तक बाजार का आकार एक लाख करोड़ डॉलर से भी अधिक तक पहुंच जाएगा आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में...

 | 
Real Estate : भारत को विकसित बनाने में रियल एस्टेट सेक्टर का होगा बड़ा हाथ, भारत को आजाद हुए 100 साल पूरा होने पर देगा बड़ा सरप्राइज 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : Developed India का रास्ता रियल एस्टेट (Real Estate) से होकर निकलेगा। इसके लिए प्रॉपर्टी बाजार को अत्यधिक परिपक्व, पारदर्शी और संगठित (Mature, transparent and organized) होने की जरूरत है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को ये बातें कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्ष 2030 तक प्रॉपर्टी बाजार (property market) का आकार एक लाख करोड़ डॉलर से भी अधिक तक होना चाहिए

इसका मौजूदा मार्केट साइज करीब 300 अरब डॉलर यानी 24 लाख करोड़ रुपये है। अगले एक दशक यानी साल 2034 तक रियल एस्टेट सेक्टर की वैल्यू 1.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। अगर आजादी के 100वीं वर्षगांठ यानी 2047 की बात करें, तो इसका मार्केट साइज 5.17 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में.....

China Robot : इंसान की जगहों पर रोबोट से काम करवा रहा है चीन, पिछले 10 ,12 सालों में बदली चीन की तस्वीरें, बेरोजगार होता जा रहा है चीन

यह जानकारी रियल एस्टेट सेक्टर के शीर्ष संगठन- कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Confederation of Real Estate Developers Association of India) ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। इसका नाम- 'Building Viksit Bharat-Transformative role of the real estate sector in India' है। क्रेडाई ने बताया कि भारत का रियल एस्टेट का बाजार जो अभी 24 लाख करोड़ रुपये का है, इसमें आवासीय क्षेत्र की हिस्सेदारी 80 फीसदी है। वहीं, 20 फीसदी वाणज्यिक कामकाज होता है।

रियल एस्टेट सेक्टर का इकोनॉमी (economy) में अहम रोल-

क्रेडाई का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था (indian economy) में रियल एस्टेट सेक्टर की काफी अहम भूमिका होगी। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2034 तक जब रियल एस्टेट सेक्टर 1.3 अरब डॉलर तक पहुंचेगा, तो अनुमानित जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी 13.8 फीसदी होगी। वहीं, आजादी के सौवें साल में यह आंकड़ा बढ़कर 17.5 फीसदी हो जाएगा।

China Robot : इंसान की जगहों पर रोबोट से काम करवा रहा है चीन, पिछले 10 ,12 सालों में बदली चीन की तस्वीरें, बेरोजगार होता जा रहा है चीन

45 लाख रुपये से ऊपर वाले घरों की डिमांड अधिक-

इस वक्त आवासीय सेगमेंट (segement) 45 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की डिमांड अधिक है। इसकी कुल सप्लाई में हिस्सेदारी करीब 61 फीसदी है। क्रेडाई का यह भी अनुमान है कि 2030 तक 7 करोड़ यूनिट अतिरिक्त आवास मांग होगी। भारतीय खरीदारों की पसंद को देखते हुए क्रेडाई का यह भी मानना है कि 2030 तक 45 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले घरों डिमांड 87.4 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी।

China Robot : इंसान की जगहों पर रोबोट से काम करवा रहा है चीन, पिछले 10 ,12 सालों में बदली चीन की तस्वीरें, बेरोजगार होता जा रहा है चीन

रोजगार, आमदनी भी बढ़ाएगा सेक्टर-

क्रेडाई का कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर देश के समग्र विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह रोजगार बढ़ाएगा और बैंकिंग इको-सिस्टम (banking eco- system) के लिए राजस्व पैदा करेगा। साथ ही, इससे प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होगी। क्रेडाई के चेयरमैन मनोज गौड़ (Chairman Manoj Gaur) ने कहा, 'विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में रियल एस्टेट सेक्टर का काफी अहम रोल रहेगा। इसकी झलक हाल ही जारी हुए मजबूत तिमाही जीडीपी ग्रोथ में भी दिखी।'

China Robot : इंसान की जगहों पर रोबोट से काम करवा रहा है चीन, पिछले 10 ,12 सालों में बदली चीन की तस्वीरें, बेरोजगार होता जा रहा है चीन