home page

RBI ने इस कंपनी पर कर दी कार्रवाई, कारोबार पर लगाई गई रोक

RBI : हाल ही में एक अपडेट के जरिए पता चला है कि आरबीआई ने एक और कंपनी पर सख्त कार्रवाई कर दी है। आपको बता दें कि 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक के अधिकांश कारोबार पर रोक लगाई थी और अब आरबीआई ने IIFL पर कार्रवाई की है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अडेट के बारे में डिटेल से.

 | 
RBI ने इस कंपनी पर कर दी कार्रवाई, कारोबार पर लगाई गई रोक

HARYANA NEWS HUB : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सख्ती का शिकार एक और कंपनी हुई है. दरअसल इसके 24 घंटे बाद ही 5 मार्च को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जेएम फाइनेंशियल ( JM Financial ) ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी( Non Banking Finance Company ) जेएम फाइनेंशिल प्रोडक्ट्स( JM Financial Products ) पर बड़ा एक्शन लिया, रिजर्व बैंक ने कंपनी पर शेयर और डिबेंचर के खिलाफ लोन देने पर रोक लगा दी है. ये रोक तुरंत प्रभाव से लगा दी गई है.

जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर आरबीआई का एक्शन :

भारतीय रिजर्व बैंक( RBI )ने जेएम फाइनेंसियल प्रोडक्ड्स लिमिटेड पर कार्रवाई( Action against JM Financial Products Limited ) करते शेयर और डिबेंचरर्स गिरवी रखकर लोन देने पर रोक लगा दी है. इसमें आईपीओ के शेयर्स( IPO shares ) को गिरवी रखकर लोन देना भी शामिल है. आरबीआई द्वारा ये कार्रवाई कंपनी के लोन देने के प्रोसेस में गड़बड़ी( Irregularities in the loan granting process of the company ) पाए जाने के कारण की गई है.

Instagram और Facebook के सर्वर हुए ठप , बंद हुई मेटा की सर्विसेज, लोग हुए परेशान

आरबीआई ने कंपनी पर रोक लगाई( RBI banned the company ), जिसमें  आईपीओ पर ऋण की मंजूरी और वितरण भी शामिल है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि जेएम फाइनेंशियल सामान्य संग्रह और वसूली प्रक्रिया के जरिये अपने मौजूदा ऋण खातों से जुड़ी गतिविधियां बरकरार रख सकती है. 

आरबीआई( RBI ) ने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स( JM Financial Products ) को शेयरों और डिबेंचरों के एवज में किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन को तत्काल प्रभाव से रोकने और परहेज करने को कहा गया है. इस पाबंदी में शेयरों के आईपीओ के साथ-साथ डिबेंचर पर कर्ज की स्वीकृति और वितरण भी शामिल है.

आरबीआई ने सेबी  द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर कंपनी के बहीखातों को जांच की थी.  जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के लोन देने के प्रोसेस में कई प्रकार की खामियां पाई गई है. आरबीआई ने ऑडिट रिपोर्ट में पाया कि रेग्यूलेटरी नियमों की अनदेखी की गई. गवर्नेंस का भी गंभीर मुद्दा है. आरबीआई ने कहा कि ये बंदिशें लगाने के साथ ही स्पेशल ऑडिट की जाएगी उसके बाद रिव्यू किया जाएगा.  

Property Rules : जानिए किराएदार का प्रॉपर्टी पर कब हो जाता है कब्जा, मकान मालिक जानें ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट

IIFL के गोल्ड लोन पर रोक :

इससे 24 घंटे पहले ही आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस पर कार्रवाई की. आरबीआई ने आईआईएफएल अब गोल्ड लोन नहीं बांट सकता है।