Property Documents : 90 प्रतिशत लोगों को नही है अभी तक पता, सिर्फ प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाने से नही बन सकते है आप प्रॉपर्टी के मालिक, जानिए
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : बता दें कि आज के समय में प्रॉपर्टी खरीदना सबसे बड़ा खर्चा है क्योंकि आपको पता ही होगा जमीन या मकान को हम बार- बार नही खरीद सकते है घर-जमीन बहुत बहुत महंगा सौदा होते हैं और जीवन में बार-बार इनकी खरीदारी नहीं की जाती है, जब तक कि आप खुद प्रॉपर्टी डीलर न होंऐसा आमतौर पर माना जाता है
कि जमीन की रजिस्ट्री हो जाने के बाद खरीदने वाला उसका मालिक हो जाता है. लेकिन रजिस्ट्री के बाद भी कुछ और नियम-कानून का पालन करना पड़ता है आइए जानते है खबर मे जानकारी...
Virat Kohli : आईपीएल में विराट कोहली ने 7वें ओवर में कर दिया कमाल, देख रह गए हैरान
भारतीय रजिस्ट्रेशन एक्ट में यह प्रावधान है कि 100 रुपये मूल्य से ज्यादा की किसी भी तरह की संपत्ति का अगर किसी भी तरह से ट्रांसफर होता है, तो यह लिखित में होगा. इसका रजिस्ट्रेशन सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में करवाया जाता है.
यह नियम पूरे देश में लागू है और इसे ही रजिस्ट्री कहा जाता है. हालांकि, केवल रजिस्ट्री से ही आप जमीन, मकान या दुकान के मालिक नहीं हो जाते. इसके लिए आपको और भी कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है उनमें से एक है.
Virat Kohli : आईपीएल में विराट कोहली ने 7वें ओवर में कर दिया कमाल, देख रह गए हैरान
आपको अगर लगता है कि रजिस्ट्री करवा लेने से ही आप मालिक हो जाते हैं तो आप बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं. यही कारण है कि आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं कि किसी प्रॉपर्टी को किसी व्यक्ति ने 2 बार बेच दिया. या फिर बेचने वाले ने बेची गई संपत्ति की रजिस्ट्री खरीदार के नाम कराने के बाद भी जमीन पर लोन ले लिया.
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जमीन खरीदने वाले ने केवल रजिस्ट्री कराई होती है, उसने प्रॉपर्टी का नामांतरण (इसे आम बोलचाल में म्यूटेशन कहा जाता है) अपने नाम नहीं कराया होता है.
Virat Kohli : आईपीएल में विराट कोहली ने 7वें ओवर में कर दिया कमाल, देख रह गए हैरान
रजिस्ट्री नहीं स्वामित्व का पूर्ण दस्तावेज :
आपको यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि केवल रजिस्ट्री कराने से ही आप जमीन के पूरे मालिक नहीं बन जाते हैं. न ही आपके पास उस प्रॉपर्टी के पूरे अधिकार आ जाते हैं. रजिस्ट्री केवल ऑनरशिप के ट्रांसफर का डॉक्यूमेंट है, स्वामित्व का नहीं.
रजिस्ट्री कराने के बाद जब आप उस रजिस्ट्री के आधार पर नामांतरण (Mutation) करा लेते हैं. नामांतरण को दाखिल-खारिज भी कहते हैं. इसलिए कभी भी अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदते हैं, तो केवल रजिस्ट्री कराकर ही निश्चिंत न हो जाएं. उसकी तय समय में म्यूटेशन जरूर कराएं, ताकि आप पूर्ण रूप से उस संपत्ति के मालिक बन सकें.
क्या है दाखिल-खारिज?
रजिस्ट्री के बाद जब नामांतरण या दाखिल खारिज हो जाता है, तभी प्रॉपर्टी खरीदने वाला उसका सही में मालिक बनता है और संपत्ति से जुड़े सभी अधिकार उसके पास आ जाते हैं.
दाखिल खारिज में दाखिल का मतलब है कि रजिस्ट्री के आधार पर उस संपत्ति के स्वामित्व के सरकारी रिकार्ड में आपका नाम शामिल हो जाता है. खारिज का मतलब है कि पुराने मालिक का नाम स्वामित्व के रिकार्ड से हटा दिया गया है.
Virat Kohli : आईपीएल में विराट कोहली ने 7वें ओवर में कर दिया कमाल, देख रह गए हैरान
यहां गौर करने वाली बात यह है कि दाखिल-खारिज करने के नियम और समय अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न हैं. हरियाणा में रजिस्ट्री होते ही ही दाखिल-खारिज का आवेदन लगाना होता है. हरियाणा में इसे इंतकाल कहते हैं. वहीं, कुछ राज्यों में दाखिल-खारिज रजिस्ट्री होने के 45 दिनों बाद तक कराया जाता है.