home page

Investment Tips : 170 रुपए बचाकर इस स्कीम से बन सकते है करोड़पति, जानिए कैसे करें निवेश

Investment Tips News : हर किसी का सपना होता है कि वह भी करोड़पति बने क्या आप भी ऐसा सोचते है कि मैं भी करोड़पति बन जाऊ अगर हां तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप इस स्कीम में 170 रुपए जमा करते है तो आज इतने समय बाद बन जाएगे करोड़पति, आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इसके बारे में पूरी कैलकुलेशन।

 | 
Investment Tips : 170 रुपए बचाकर इस स्कीम से बन सकते है करोड़पति, जानिए कैसे करें निवेश

HARYANA NEWS HUB : कई लोग निवेश ( Investment Tips ) की शुरुआत तो करना चाहते हैं, लेकिन कहां निवेश करें, कैसे शुरुआत करें, जैसे कई सवालों के जवाब ढूंढते रह जाते हैं। यदि आप भी छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए निवेश ( Investment ) के कई विकल्प लेकर आये हैं। जिसके लिए आप करोड़पति बन सकते हैं।

सभी विकल्पों की करें तुलना :

निवेश करने से पहले सही प्लानिंग( right way to invest ) की आवश्यकता होती है। यदि आप हर रोज करीब 170 रुपये बचाते हैं तो एक महीने में लगभग 5100 रुपये की बचत करनी होगी। जिसे पीएफ( PF ), म्यूचुअल फंड्स( mutual funds ) या फिक्स डिपॉजिट( fixed deposit ) में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके बड़ा फंड एकत्रित( How to collect big funds by investing ) कर सकते हैं।

HBSE : ये स्टूडेंट होंगे अबकी बार फ़ैल, हरियाणा बोर्ड की तरफ से आया नोटिस

जोखिम के पहलुओं पर ध्यान दें :

निवेश के पहले( How to become a millionaire by investing ) उससे जुड़े जोखिमों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। जैसे जब भी किसी कंपनी के स्टॉक में निवेश करते हैं तो केवल शॉर्ट टर्म प्रॉफिट या हाई रिटर्न नहीं देखें। बल्कि कई शेयर लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देते हैं। शॉर्ट टर्म में रिस्क भी बहुत ज्यादा होती है।

इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि कभी भी सारा पैसा एक ही जगह निवेश नहीं करें। आपको अलग-अलग विकल्पों में निवेश करके अपनी रिस्क को कम करना होगा।

कैसे बनेगा एक करोड़ रुपये का फंड :

यदि आप बीस साल के लिए हर महीने कम से कम 5000 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो एक करोड़ रुपये का फंड प्राप्त किया जा सकता है। निवेशकों के पास म्यूचुअल फंड, पीपीएफ, एफडी जैसे निवेश के विकल्प मौजूद है। जिनमें लॉन्ग टर्म में निवेश करके बड़ा फंड एकत्रित किया जा सकता है।

निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प एफडी है। जिसमें मार्केट रिस्क शामिल नहीं है। हर महीने पांच हजार रुपये का निवेश यानी सालाना 60 हजार रुपये निवेश करने होंगे।

लगातार दस साल के लिए निवेश करने पर आपको 6 लाख रुपये का निवेश करना होगा। यदि इस निवेश पर आपको 6।5 फीसदी की दर से भी ब्याज मिलता है तो मैच्योरिटी के समय निवेशक को 11,26,282 रुपये मिलेंगे।

अब इस रकम को आने वाले दस साल के लिए फिर से एफडी कर दें। इससे आपके पास एक करोड़ रुपये का फंड एकत्रित हो जाएगा।

UP वालों के लिए ताजा अपडेट, इतने दिन बंद रहेंगे ठेके, जानिए लिस्ट

एसआईपी के जरिये भी कमा सकते हैं करोड़ों :

हर महीने पांच हजार रुपये की एसआईपी( SIP ) बनाकर भी बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। हर महीने लगातार दस साल के लिए पांच हजार रुपये निवेश करेंगे तो 6 लाख रुपये की मूल रकम के साथ आपको 13।9 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। इसे आने वाले और दस साल के लिए निवेश करने पर आपके पास करोड़ों का फंड एकत्रित हो जाएगा।