LIC की इस धांसू स्कीम में करें निवेश, 58 रुपये आपको बना देंगे लखपति
Life Insurance Corporation of India : अलग-अलग सेविंग योजनाओं में निवेश कर लोग बेहतर रिटर्न की उम्मीद करते हैं। LIC लोगों के लिए समय-समय पर सेविंग स्कीम्स लेकर आती रहती है। इनमें कई पॉलिसी ऐसे हैं जिनमें केवल महिलाएं ही निवेश कर सकती है। इनमें बेहतर रिटर्न का मौका होता है। क्या आप भी सेविंग्स को सरकारी योजनाओं में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं।तो ये खबर आपके काम की है। 58 रुपये निवेश कर मच्योरिटी पर 8 लाख रुपये पा सकते हैं। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं-
HARYANA NEWS HUB : जब हम कमाई करना शुरू करते हैं तो निवेश के लिए अलग-अलग ऑप्शन तलाशते हैं। कमाई तो बहुत लोग करते हैं लेकिन फिर भी उनका बैंक बैलेंस (bank balance) हमेशा कम ही रहता है। पैसा बढ़ाने के लिए किसी अच्छी स्कीम में निवेश करना सबसे अच्छा रहता है। सरकार की तरफ से अलग-अलग निवेश के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इसमें पैसों का कोई रिस्क नहीं होता और मच्योरिटी पर मोटी रकम (huge amount on maturity) भी इकट्ठा हो जाती है।
Farmer's Protest : किसान आज करेंगे दिल्ली कूच, सरकार ने बॉर्डर पर किया सख्त इंतजाम
आज हम आपको ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप थोड़े-थोड़े रुपये जमा करके अच्छी सेविंग कर सकते हैं। यह स्कीम LIC की है। एलआईसी समय-समय पर अलग-अलग उम्र के लोगों से लेकर महिलाओं तक के लिए पॉलिसी निकालती रहती है। जिसमे लोग निवेश करके कुछ साल बाद अच्छी-खासी रकम (a good amount of money) जमा कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस योजना के बारे में।
LIC आधार शिला पॉलिसी
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India ) के पास समाज के हर उम्र के लिए स्कीम्स हैं। LIC आधार शिला पॉलिसी एवरेज इनकम वाले लोगों के लिए अच्छी स्कीम है। इसकी मिनिमम राशि 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये है। LIC आधार शिला योजना में इन्वेस्ट करने के लिए आप हर रोज मामूली पैसे जमा कर सकते हैं। यह ज्यादातर LIC पॉलिसियों की तरह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है।
Farmer's Protest : किसान आज करेंगे दिल्ली कूच, सरकार ने बॉर्डर पर किया सख्त इंतजाम
यह व्यक्ति को डेथ कवर भी देता है। अगर कोई व्यक्ति हर दिन 58 रुपये का निवेश करता है तो उसे मैच्योरिटी पर लाखों रुपये मिलेंगे। मृत्यु पर पॉलिसी अमाउंट वार्षिक प्रीमियम का सात गुना और मूल बीमा राशि का 110% होता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मिनिमम उम्र 8 वर्ष है और मैक्सिमम 55 वर्ष है। पॉलिसी की टाइम लिमिट 10 से 20 साल की है।
हर रोज 58 रुपये निवेश कर बना लेंगे 8 लाख का फंड-
मान लीजिए कि आपने 30 साल की आयु में इस स्कीम में 20 साल तक लगातार हर दिन 58 रुपए जमा किए, तो आपके पहले साल में कुल 21918 रुपए जमा होंगे। जिस पर आपको 4.5 फीसदी की दर से टैक्स भी देना है। फिर दूसरे साल आपको 21446 रुपए भरने होंगे।
Farmer's Protest : किसान आज करेंगे दिल्ली कूच, सरकार ने बॉर्डर पर किया सख्त इंतजाम
इस तरह से ये Premium आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा करेंगे। हर साल के Premium भरने पर 20 साल तक आप 429392 रुपए जमा करेंगे। इसके बाद Maturity के समय आपको कुल 794000 रुपए मिलेंगे।