home page

Income Tax : रेड के समय मिलने वालें पैसों का क्या करता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी

Income Tax Raid : क्या आप जानते हैं जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले रेड डालते हैं तो उस वक्त वो क्या क्या करते हैं और जो पैसे वो जब्त करके जाते हैं, उन पैसों का क्या होता है इनकम टैक्स विभाग उन लोगों को कड़ी नजर रखता है जो टैक्स चोरी करने की कोशिश करते है और काला धन छुपा कर रखते है. लेकिन लोग यही सोचते रह जाते है कि आखिर इनकम टैक्स विभाग को कैसे इनकी भनक लगती है. जब भी रेड पड़ती है तो उस समय जब्त किए गए पैसे का इनकम टैक्स विभाग क्या करता है तो आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
Income Tax : रेड के समय मिलने वालें पैसों का क्या करता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : दोस्तों बता दें कि ज्यादातर लोग इनकम टैक्स के द्वारा रेड में पैसा कहा जाता है और क्या उन पैसा का इनकम टैक्स करता है लेकिन, आज हम आपको बताते हैं कि जब हकीकत में इनकम टैक्स अधिकारी (Income tax raid kyu padti hai) कहीं चेकिंग करने जाते हैं, तो किस तरह से कार्रवाई करते हैं। साथ ही जानते हैं कि किस तरह पैसे जब्त किए जाते हैं और फिर जब्त किए हुए पैसे का क्या करते हैं?

कैसे किया जाता है सर्च ऑपरेशन?

इनकम टैक्स विभाग (income tax department)  से रिटायर्ड राजस्थान के जयपुर निवासी एक अधिकारी ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि पहले तो यह तय किया जाता है कि कौन संदिग्ध है.

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 

और किस के यहां रेड करने जाना है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में सर्च वारंट (search warrant kya hai) जारी किया जाता है। फिर सर्च टीम बनाई जाती है।


उन्होंने बताया,

सर्च टीम को ये नहीं बताया जाता है कि उन्हें कहां जाना है और अगले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती है। वहीं, कोई भी जानकारी लीक (Income tax kaise hoti hai) होने से बचने के लिए ठिकाने के बारे में बताया नहीं जाता है। फिर बाद में सीलबंद लिफाफे के जरिए आगे जानकारी दी जाती है।

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 


ऑपरेशन वास्तव में किया कैसे जाता है?

सर्च टीम में अलग अलग संख्या होती है। फिर टीम आती है और सर्च वारंट देती है। इसके बाद जहां सर्च ऑपरेशन (income tax operation) जारी रहता है, वहां किसी को भी उस परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है। 

ना ही वे व्यक्ति फोन आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति से बात नहीं कर पाते हैं। वैसे अधिकारी मौके पर स्थिति के हिसाब से अन्य निर्णय ले सकते हैं। 


अगर किसी व्यक्ति को वॉशरूम भी जाना होता है (income tax search operation) तो आयकर अधिकारी की परमिशन लेना आवश्यक होता है। कई बार सर्च ऑपरेशन लंबा चलता है तो खाने पीने के लिए भी रसोई का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 

सामान कैसे जब्त किया जाता है?

जिस व्यक्ति के यहां रेड (IT raid process) मारी जाती है, वहां से सामान जब्त करने के भी कई नियम होते हैं। कम्प्यूटर आदि की जांच में सिस्टम की हार्ड डिस्क अपने साथ ले लेता हैं और केश, ज्वैलरी को जब्त कर लेते हैं। 

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 

फिर जिन जिन सामान को जब्त किया जाता है, उनकी जानकारी अगली पार्टी को भी दी जाती है और फिर उन्हें सत्यापित करवाया जाता है। तलाशी अभियान (income tax notice kya hota hai) के बाद बयान भी दर्ज किए जाते हैं। इसके अलावा अगर किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर छापा पड़ता है तो बेचने के लिए रखे सामान को जब्त नहीं किया जाता है।

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 

जब्त पैसे का क्या करता है आयकर विभाग :

अगर जब्त संपत्ति की बात करें तो आयकर विभाग (IT department) सबसे पहले उस पैसे को बैंक में जमा करवाते हैं। इनमें कमिश्नर से जुड़े खातों को भी इन्वॉल्व किया जाता है। इसके बाद पूरी संपत्ति आय (income tax payment return) आदि की जांच होती है.

और उसके बाद टैक्स की गणना की जाती है, जिसमें जुर्माना आदि भी शामिल किया जाता है। फिर टैक्स डिमांड (Tax demand) की गणना होती है और फिर से ट्रॉयब्यूनल में सेट करती है और बचे हुए पेमेंट को वापस कर दिया जाता है।

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 

कब और क्यों पड़ती है इनकम टैक्स रेड?

वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसियां जैसे आयकर विभाग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी ऐसे लोगों पर नजर रखती हैं जो टैक्स नहीं भरते। उन लोगों पर भी नजर रखी जाती है जिनकी टैक्स और कमाई में अंतर आता है या जिन पर टैक्स चोरी का शक होता है। 

वहीं कई बार इन एजेंसियों को कहीं से टिप भी मिलती है कि कोई शख्स टैक्स चोरी कर रहा है या काला धन जमा किए बैठा है। ऐसे में उस पर नजर रखी जाती है और फिर सही मौका पाकर उस पर रेड मार दी जाती है।