home page

Income Tax में पत्नी की मदद से ले सकते हैं धाकड़ छूट, जानिए कैसे

Income Tax News : अगर आप भी इनकम टैक्सेबल है तो ये खबर आपके लिए काम की है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनी पत्नी की मदद से इनकम टैक्स( Income Tax update ) से कैसे बच सकते है। आपको बता दें कि टैक्स में मिलने वाली छूट में एचआरए( HRA ) को काफी अहम माना जाता है और ये आपकी सैलरी का ही हिस्सा होता है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.

 | 
Income Tax में पत्नी की मदद से ले सकते हैं धाकड़ छूट, जानिए कैसे

HARYANA NEWS HUB : मोदी सरकार( Modi government ) के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट पर लोग काफी उम्मीद भरी नजर बनाए हुए हैं, हालांकि चुनावी साल का अल्पकालिक बजट( short term budget ) होने के चलते इसमें कुछ बड़ा होने की संभावना कम ही है। लोकसभा चुनावों( Lok Sabha Elections ) को देखते हुए इनकम टैक्स स्लैब( income tax slab ) में मिलने वाली छूट के दायरे को बढ़ाए जाने की भी संभावना है ताकि टैक्स का दबाव कम हो सके( What is HRA )

Haryanvi Dance : रचना तिवारी ने स्रर्दी में मचाया कहर, डांस देख नाचने लगी भीड़

पत्नी की मदद से ले सकते हैं इनकम टैक्स में छूट-

हालांकि अगर आप सैलरीड हैं और टैक्स बचाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको वो उपाय बताने जा रहे हैं जिसमें आप अपनी पत्नी की मदद से इनकम टैक्स में छूट हासिल कर सकते हैं। टैक्स में मिलने वाली छूट में एचआरए को काफी अहम माना जाता है और ये आपकी सैलरी का ही हिस्सा होता है। उल्लेखनीय है कि नए टैक्स स्लैब में एचआरए के तहत छूट नहीं दी गई है तो ऐसे में अगर आप इस छूट को हासिल करना चाहते हैं तो आपको पुराने टैक्स स्लैब को ही चुनना होगा।


अगर आप एचआरए के तहत मिलने वाली छूट को हासिल करना है तो इन 6 प्रावधान के बारे में जान लें :

आप अपनी पत्नी के नाम पर घर का किराया देकर एचआरए से मिलने वाली छूट का फायदा उठा सकते हैं।

पति की ओर से पत्नी को दिए जाने वाले किराए को कोर्ट की तरफ से सुनाए गए कई फैसलों में मान्यता दी जा चुकी है और साफ किया गया है कि उसे एचआरए के तहत छूट दी जाएगी। सबसे ताजा मामला जून 2023 में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल कोर्ट का है जिसमें अमन कुमार जैन के पक्ष में फैसला सुनाया है।

RBI ने 100 और 500 रुपये के नोट को लेकर जारी किया ताजा अपडेट

पत्नी के नाम पर एचआरए की छूट का फायदा उठाने के लिए सलाह दी जाती है कि पति और पत्नी किसी भी किराएदार-मकान मालिक की तरह एक रेंट एग्रीमेंट बनाएं और पत्नी अपने पति को रेंट स्लिप जारी करे।

इसके साथ ही पत्नी के लिए अपनी आय के सोर्स में इसे दिखाना जरूरी है, भले ही उनकी आय टैक्स के दायरे में न आती हो लेकिन इसके बावजूद उन्हें इसके लिए आईटीआर फाइल करना चाहिए।

ऐसी परिस्थिति में पत्नी के पास सभी मालिकाना हक होना चाहिए और इसमें पति की कोई भागीदारी नहीं होनी चाहिए।

रेंट रिसिप्ट पर किराएदार (पति) और मकान मालिक (पत्नी) के नाम के साथ ही कितना किराया दिया, मकानमालिक का पैन कार्ड और मकान मालिक के सिग्नेचर जरूरी हैं।