सरकारी बैंक ने ग्राहकों को लगाया जबरदस्त झटका, चुकानी होगी इतनी EMI
EMI News : हाल ही में आए एक अपडेट के जरिए पता चला है कि इस सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को जबरदस्त झटका दिया है। आपको बता दें कि इस बैंक ने लोन लेने वालों को ईएमआई( EMI ) ज्यादा चुकानी पड़ेगी। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.
HARYANA NEWS HUB : सरकारी सेक्टर के एक बैंक ने MCLR में बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें आज से लागू हो रही हैं। जानिए ये कौन सा बैंक है और अगर आपने भी इस बैंक से लोन लिया है तो जानिए कि नई दरें कितनी हैं।
SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए ताजा अपडेट, ATM से पैसे निकालने पर लगेगा इतना चार्ज
बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलावन किया है। इसका मतलब है कि अगर आपका लोन एमसीएलआर से लिंक है तो आपकी ईएमआई (EMI) महंगी हो जाएगी।
बैंक ऑफ इंडिया ने ओवरनाइट एमसीएलआर में 0।10 फीसदी की बढ़ोतरी की है और 1 महीने के एमसीएलआर में 0।05 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
Paytm पर लगाए गए कड़े प्रतिबंध, RBI ने की बड़ी कार्रवाई
ओवरनाइट MCLR अब बढ़कर 8।10 फीसदी हो गया है, वहीं 1 महीने का एमसीएलआर 8।30 फीसदी हो गया। बाकी अवधियों के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
3 महीने का MCLR 8।40 फीसदी, 6 महीने का 8।60 फीसदी, 1 साल का 8।80 फीसदी और 3 साल का एमसीएलआर 9 फीसदी है।