home page

Gold- Silver Price : सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर से गिरावट, जानिए अपने शहर की ताजा कीमत?

Gold- Silver Price Today : हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि सोने-चांदी के पहले भाव से अब नया देखने को मिला है सोने-चांदी की कीमतों में नरमी का कई लोग बहुत ही समय से इन्तजार कर रहे है आज के समय में कारोबार में कम मांग की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज नई दिल्ली में अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर खरीदने के लिए जा रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के सोने की कीमत को जरूर चेक करना चाहिए आइए जानते है न्यूज़ में पूरी जानकारी और अपने शहर के दामो के बारे में....
 
 | 
Gold- Silver Price : सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर से गिरावट, जानिए अपने शहर की ताजा कीमत?

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : बता दे कि दिनाक 19 मार्च 2024 को भी सोने-चांदी की कीमतों में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है लगातार 3-4 दिनों की बढ़त के बाद आज मंगलवार को सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। नई कीमतों के बाद सोने का भाव 67000 और चांदी के दाम 76000 रुपए के करीब पहुंच गए है। खरीदने से पहले अपने शहर में सोने चांदी का क्या भाव चल रहा है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...
 

आज मंगलवार को जयपुर, कोलकाता ,अहमदाबाद,लखनऊ ,मुंबई, दिल्ली सराफा (Jaipur, Kolkata, Ahmedabad, Lucknow, Mumbai, Delhi Bullion) बाजार में चांदी की कीमत की बात करें तो 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 75, 100/- रुपये है, जबकि चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 79,500/- रुपये है। वही भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 75,100 रुपए चल रही है।

Passport Update : आपके पासपोर्ट की होने वाली है एक्सपायरी डेट, जानिए रिन्यू करवाने के लिए टिप्स and ट्रिक

क्या है आपके शहर में गोल्ड प्राइस-
 

1. दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 66,480 रुपये पर है।
2. मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 66,330 रुपये पर है।
3. कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 66,330 रुपये पर है।
4. चेन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 66,930 रुपये पर है।

Passport Update : आपके पासपोर्ट की होने वाली है एक्सपायरी डेट, जानिए रिन्यू करवाने के लिए टिप्स and ट्रिक

5. हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 66,330 रुपये पर है।
6. चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 66,480 रुपये पर है।

7. जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 66,480 रुपये पर है।
8. पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 66,380 रुपये पर है।
9. लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 66,480 रुपये पर है।
10. नागपुर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 66,330 रुपये पर है।
11. सूरत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 66,380 रुपये पर है।
12. पुणे में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 66,330 रुपये पर है।

Passport Update : आपके पासपोर्ट की होने वाली है एक्सपायरी डेट, जानिए रिन्यू करवाने के लिए टिप्स and ट्रिक
 


13. केरल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 66,330 रुपये पर है।
14. बेंगलुरु में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 66,330 रुपये पर है।

Passport Update : आपके पासपोर्ट की होने वाली है एक्सपायरी डेट, जानिए रिन्यू करवाने के लिए टिप्स and ट्रिक
 

वायदा कारोबार में गोल्ड और सिल्वर-
वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 68 रुपये गिरकर 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 68 रुपये या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,045 लॉट का कारोबार हुआ।

Passport Update : आपके पासपोर्ट की होने वाली है एक्सपायरी डेट, जानिए रिन्यू करवाने के लिए टिप्स and ट्रिक
 

मंगलवार को चांदी की कीमत 176 रुपये गिरकर 75,320 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 176 रुपये या 0.23 प्रतिशत गिरकर 75,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 25,948 लॉट का कारोबार हुआ।