Gold Price Today : 24 कैरेट सोने का भाव पहुंचा सातवें आसमान पार, जानिए आपने शहर का ताजा दाम ?
Gold Price 29 March Today : यदि आप भी सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और साथ में ही आपको सोने का दाम सुन कर इस खबर से बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि कल से सोने की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते आज 24 कैरेट सोने की कीमत 67470 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है चलिए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : अगर आप सोने में इनवेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं या अपने लिए सोने की ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं, तो आपको खरीदारी से पहले आपकी जरूरत वाली सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहां मिल सकती है। देश में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के लेटेस्ट प्राइसेज देखें और एक समझदारी वाला फैसला करने के लिए इनकी तुलना करें। देश में आज सोने का दाम 24 कैरेट के लिए 67470 रुपये और 22 कैरेट के लिए 61, 860 रुपये है। सभी दामों को आज अपडेट किया गया है और ये इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के अनुसार हैं आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....
आज सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav) उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 61,860 रुपये है. बीते दिन 61,850 भाव था.
यानी दाम बढ़े हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 67,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 67,460 रुपये थी. आज दाम बढ़े हैं.
लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम :
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 61,510 रुपये है. राजधानी में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 67,470 रुपये है.
गाजियाबाद में सोने के भाव :
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 61,860 रुपये
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-67,470 रुपये
नोएडा में सोने के भाव :
61,860 रुपये (22 कैरट)
67,470 (24 कैरट)
आगरा में सोने के भाव :
61,860 रुपये (22 कैरट)
67,470 रुपये (24 कैरट)
अयोध्या में सोने के भाव :
61,860 रुपये (22 कैरट)
67,470 रुपये (24 कैरट)
लखनऊ में 1 किलो चांदी का भाव :
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 77,600 है. वहीं, ये दाम कल 77,500 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम बढ़े हैं.
जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.
कैसे जानें सोने की शुद्धता :
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.