Gold Price : तहलका मचा रहा है सोने का भाव, जानिए कहा पर पहुचे रेट
Today Gold Price : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने के भाव में लगातार से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पहले सोने का भाव 63 हजार रुपए था। लेकिर अब सोने के भाव ने असमान के तारे दिखा दिए है। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है आज का सोने का भाव।
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों(gold prices) में बंपर तेजी देखी जा रही है। सोने के वायदा 70 रुपये और चांदी के वायदा 80 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं। शादियों के सीजन से महंगे हो रहे सोने से लोगों की परेशानी(People's problems due to gold becoming expensive) बढ़ गई है। कभी 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा सोना अब 70 हजार के करीब पहुंच चुका है।
सोने के वैश्विक भाव :
आज यानी गुरुवार को सोने(aaj sone ka kya rate) की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.08 फीसदी या 1.80 डॉलर की तेजी के साथ 2,316.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय तेजी के साथ 2,295.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।
Supreme Court ने कहा - सरकारी हो या प्राइवेट जिसका इतने साल से है कब्जा, वही है प्रॉपर्टी का मालिक
क्या है चांदी की कीमत :
एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी गुरुवार को 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी तेजी के साथ 79,404 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 80,767 रुपये के स्तर पर उछाल के साथ ट्रेड कर रही है। चांदी के भाव में आज तेजी देखी जा रही है।
आज क्या है गोल्ड की कीमत :
एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी गुरुवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना उछाल के साथ 70,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने में आज सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
OPS vs NPS : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी खबर, जाने ताजा अपडेट
क्यों बढ़े सोने के भाव :
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल का बयान है। पॉवेल ने कहा है कि अमेरिका में महंगाई अभी भी तय लक्ष्य से अधिक, लेकिन ब्याज दर में कटौती इस साल कभी भी शुरू हो सकती है। ब्याज दर में कटौती सोने और चांदी के लिए अच्छा होता है। इसलिए सोने के भाव में तेजी जारी है।