home page

Gold Loan : गोल्ड लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, बाद में हो सकती है बड़ी परेशानी

Gold Loan : दोस्तों बता दे कि आप भी गोल्ड लोन (gold loan) लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है कई बार हमें बच्चों की पढ़ाई शादी या घर बनवाने जैसे खर्चों के लिए गोल्ड लोन की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन गोल्ड लोन लेने से पहले इसके नफा-नुकसान के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए ताकि आपको अपने सोने की पूरी वैल्यू (velue) मिले। साथ ही आपको ब्याज या रीपेमेंट (repayment) के समय किसी तरह का नुकसान ना हो आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से....
 
 | 
Gold Loan : गोल्ड लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, बाद में हो सकती है बड़ी परेशानी 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : गोल्ड (gold) ऐसी धातु है, जिसकी हमेशा दुनियाभर में अपनी एक अलग अहमियत रही है। इसके आभूषण पहनने का शौक आम महिलाओं से लेकर राजा महाराजों तक रहा। लेकिन, इसकी सबसे अहम भूमिका रही मौद्रिक प्रणाली में आज भी किसी देश की आर्थिक ताकत का अंदाजा इस बात से लगता है कि उसके पास कितना गोल्ड भंडार है। कभी-कभी तो सरकारें सोना गिरवी रखकर (governments by mortgaging gold) कर्ज भी लेती हैं।

आम लोग भी अक्सर गोल्ड लोन लेते हैं ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है, इसे कहां से लेना लिया जाता है और गोल्ड लोने लेते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में...

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?

सोने की पूरी दुनिया में एक अलग अहमियत है। सोने के आभूषण पहनने का शौक हर एक महिला को होता है। राजा महाराजों को भी सोने के आभूषण पहनने का काफी शौक था।

मौजूदा समय में हम देश की आर्थिक मजबूती उसकी गोल्ड से लगा सकते हैं। जितना ज्यादा गोल्ड देश में होगा उतना ही ताकतलर देश होगा।


कई बार तो सरकार गोल्ड गिरवी रखकर लोन लेती हैं। इस लेख में हम बात कर रहे हैं कि गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है। और किन बातों का ख्याल रखना होता है।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?

किन कामों के लिए लेना चाहिए लोन-

आप बच्चों की पढ़ाई, शादी या फिर आपातकाल स्थिति में मेडिकल खर्च जैसे कामों के लिए गोल्ड ले सकते हैं। ये दूसरे लोन की तुलना में काफी सेफ होता है।

लेकिन गोल्ड लोन लेना तभी सहीं माना जाता है जब कुछ समय के लिए पैसों की जरुरत हो। घर या फिर जमीन खरीदने के लिए गोल्ड लोन का उपयोग कर सकते हैं।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?

बैंक या फिर एनबीएफसी से लें गोल्ड लोन-

ये चीज आपकी सहुलियत पर डिपेंड करती है। बैंक में कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन मिलता है। वहीं नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां ब्याज ज्याजा लेती है, लेकिन लोन की रकम भी ज्यादा होती है।


एनबीएफसी का मेंन बिजनेस ही सोने के बदले में लोन देना होता है। इसलिए वहां पर गोल्ड लोन जल्दी से अप्रूव हो जाता है। बहराल आपके लोन लेने से अलग-अलग बैंकों और एनबीएफसी में ब्याज दर पता कर लेनी चाहिए।

गोल्ड लोन की अच्छी बात ये है कि ये अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में काफी सस्ता होता है।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?


एक्स्ट्रा चार्जेस पर करें गौर-

गोल्ड लोन में भी दूसरे आम लोन की तरह प्रोसेसिंग फीस लगती है, जो भी बैंकों और एनबीएफसी के हिसाब से अलग-अलग होती है कुछ वित्तीय संस्थान इसमें रियायच भी देते हैं प्रोसेसिंग फीस पर जीएसटी भी लगता है।

कुछ ऐसे बैंक होते हैं जो कि वित्तीय संस्थान वैल्यूएशन फीस भी लेते हैं जिसकी शुरुआत 250 रुपये से होती है। सर्विस चार्ज, मैसेज चार्ज और सिक्योरिटी कस्टडी फीस जैसे आदि खर्चे भी होते हैं।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?


री-पेमेंट में कौन सा विकल्प चुनें-

लोन देने वाले संस्थान आपको लोन की राशि और ब्याज का पेमेंट करने के लिए काफी सारे ऑप्शन देते है। अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपके पास हर महीने पैसे आते हैं तो ईएमआई में पेमेंट कर सकते हैं। आपके पास एकसाथ पेमेंट के साथ ब्याज भरने का ऑप्शन रहता है।

बैंक अधिकतर 3 महीने से 3 साल तक का गोल्ड लोन देते हैं ये आप पर डिपेंड करता है कि आपके कितने समय के लिए लोन चाहिए या फिर आप उसे कितने समय में लौटा सकते हैं।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?

गोल्ड के बदले कैसे मिलता है लोन-

सोने के बदने में लोन लेने की पहली शर्त ये है कि जिस गोल्ड को आप गिरवी रख रहे हैं वह कम से कम 18 कैरेट शुद्ध होना चाहिए। बैंक या फिर एनबीएफसी गहनों और सोने के सिक्कों के बदले में ही लोन देते हैं। आप 50 ग्राम वजट के सोने के सिक्कों को गिरवी नहीं रख सकते हैं।

BSEB DElEd Exam Schedule : BSEB के द्वारा 30 मार्च को होगी परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड की तारीख ?