Business tips : गर्मी के मौसम में इस बिजनेस से हो जाएंगे मालामाल,जानिए...
Business Idea : अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब गर्मी का मौसम आ गया है। जो अपको बिजनेस बताने जा रहे है वो बिजनेस गर्मी के मौसम में आपको मालामाल बना देगा। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस बिजनेस के बारे में।
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : आप सभी को पता ही है कि आजकल के जमाने में महंगाई कितनी बढ़ चुकी है और जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे ही हर काम में कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है। आज हम आपको जिस बिजनेस(Business ) के बारे में बताने जा रहे है उस बिजनेस में भी कॉम्पिटिशन है लेकिन इतना नहीं है।
ऐसे में इस बिजनेस को बेहद मामूली लागत से शुरू(How to start business with low cost) करके जल्द ही लखपति बन सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मच्छरदानी के बिजनेस (Mosquito Net Business) के बारे में। अगर आप मौसम के हिसाब से बिजनेस करते है, तो इस गर्मी के मौसम(What business to do in summer season) में बंपर कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में कम लागत और मोटी कमाई होती है।
आमतौर पर देखा जाता है कि गर्मी और बरसात के मौसम बहुत ज्यादा मच्छर काटते हैं। इससे बचने के लिये कई लोग मच्चर दानी का उपयोग करते है। अगर आप इस बिजनेस को गर्मी और बरसात में शुरू करते हैं तो 7-8 महीने में ही बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Bhabhi Devar : पति का निधन के बाद पत्नी ने बनाए अपने देवर संग संबन्ध, जानिए पूरा मामला
सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू करें बिजनेस :
मच्छरदानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आप किसी दुकान में बैठकर शुरू करने से अच्छा आप बाइक या साईकिल से घूम-घूम कर कर सकते हैं। अगर घूम-घूम कर बिजनेस नहीं करना है तो किसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर एक छोटी सी दुकान लगाकर शुरू कर सकते हैं।
शुरुआती दौर में मच्छरदानी खरीदने के लिए 10,000 रुपये पर्याप्त हैं। आज के इस दौर में कई तरह की मच्छरदानी आने लगी हैं। ऐसे में आपको ट्रेंडिंग मच्छरदानी रखना होगा। ताकि लोगों को नई-नई मच्छरदानी के बारे में पता चल सके।
Age of Marriage : जानिए विवाह के लिए लड़का-लड़की की आयु में कितना होना चाहिए अंतर
होगी डबल कमाई :
इस बिजनेस में प्रॉफिट बाकी बिजनेस के मुकाबले काफी अच्छा है। इसमें घाटा होने की भी सम्भावना काफी कम रहती है। इसकी वजह ये है कि मच्छरदानी जल्दी खराब नहीं होती है। इसे सिर्फ पानी और धूप से आपको बचाना होगा।
बच्चों से लेकर डबल बेड वाली मच्चर दानी की बिक्री कर सकते हैं। इस बिजनेस में एक खासियत यह है कि इसे आप दोगुना, तीनगुना मार्जिन पर आराम से बेच सकते हैं। यानी अगर आपने 100 रुपये की मच्छरदानी खरीदी तो 300 रुपये तक में आराम से बिक जाएगी। इसके अलावा सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बिजनेस में कॉम्पटिशन भी कम है। ऐसे में बंपर कमाई की जा सकती है।