home page

Bank Holidays : जानें होली के कारण कितने शहरों के बंद होंगे बैंक,जानिए बैंक की छुटियों की लिस्ट?

Bank Holiday On Holi 25 मार्च 2024 : दोस्तों बता दें कि देशभर में भारत का होली का त्यौहार (festival) बहुत ही पर्व माना जाता है और दिनाक 25 मार्च को होली का त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जायगा इस सुनहरे अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक को बंद कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक 25 मार्च से ही पहले ही बैंक के सारे काम को निपटा लीजिये आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए कि होली के इस मौके पर कौन-कौन से शहरो और कब-कब बैंक बंद रहंगे आइए जानते है खबर में RBI बैंक कि छुटियों के बारे में विस्तार से....

 | 
Bank Holidays : जानें होली के कारण कितने शहरों के बंद होंगे बैंक,जानिए बैंक की छुटियों की लिस्ट?

HR NEWS HUB (ब्यूरो): Bank Holiday on Holi देशभर में 25 मार्च 2024 को होली (Holi 2024) मनाई जाएगी। होली के इस शुभ मौके पर देश के कई शहर के सभी सरकारी बैंकों (government bank) के साथ प्राइवेट बैंक (private bank) भी बंद होंगे। हालांकि, कुछ शहरों में 25 मार्च 2024 को भी बैंक खुले रहेंगे बता दें कि मार्च 2024 (March 2024) में कुल 14 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार, सार्वजनिक और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं।

आपको भी किसी काम से बैंक जाना है तो एक बार अपने शहर के बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) को जरूर चेक करना चाहिए आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में....

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल
 


25 मार्च को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday on Holi)-
25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी। इस अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद (bank closed) रहेंगे। इसके साथ ही 22 मार्च 2024 (चौथा शनिवार), 23 मार्च 2024 (रविवार) को भी बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि कई शहरों में बैंक 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को ही बैंक खुलेगा।

होली 2024 के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला (Agartala, Ahmedabad, Aizawl, Belapur, Bhopal, Chandigarh, Dehradun, Gangtok, Guwahati, Hyderabad, Itanagar, Jaipur, Jammu, Kanpur, Kolkata, Lucknow, Mumbai, Nagpur, New Delhi, Panaji, Raipur, Ranchi, Shillong and Shimla.) के सभी बैंक बंद रहेंगे।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल
 

मार्च 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट-
तारीख      कारण    राज्य
22 मार्च      बिहार दिवस    बिहार
23 मार्च      चौथा शनिवार    सभी जगह
24 मार्च    रविवार    सभी जगह


25 मार्च    होली/डोलयात्रा    अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला (Holi/Dola Yatra Agartala, Ahmedabad, Aizawl, Belapur, Bhopal, Chandigarh, Dehradun, Gangtok, Guwahati, Hyderabad, Itanagar, Jaipur, Jammu, Kanpur, Kolkata, Lucknow, Mumbai, Nagpur, New Delhi, Panaji, Raipur, Ranchi, Shillong, Shimla) -

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल
 


26 मार्च    याओसांग/होली    बिहार, मणिपुर, ओडिशा
27 मार्च    होली    बिहार
29 मार्च    गुडफ्राइडे     सभी जगह
31 मार्च    रविवार    सभी जगह
बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार बिहार में बैंक 22 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 तक बंद रहेंगे यानी कि 6 दिन तक बिहार के बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन सर्विस (online service) रहेगी चालू-
बैंक भले ही बंद रहेंगे पर कस्टमर को बैंकिंग की ऑनलाइन सर्विस का लाभ मिलता रहेगा। इसका मतलब है कि बैंक हॉलिडे वाले दिन कस्टमर आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम जैसे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिये भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल