home page

Bank Holiday 2024 : त्यौहार के मौके पर बैंक रहेंगे इतने दिन बंद, जानिए

Bank Holiday : दोस्तों बता दें कि बैंकों के लिए यह सप्ताह छुट्टियों से भरा हुआ है. इस सप्ताह देश के कई राज्यों में बैंकों में सिर्फ 3 दिनों का ही काम होने वाला है 9 अप्रैल यानी इस हफ्ते के आने वाले मंगलवार को देश के कई राज्यों में गुड़ी पड़वा के मौके बैंकिंग कामकाज नहीं होंगे। मंगलवार के बाद गुरुवार को ईद उल-फ़ित्र (Id-Ul-Fitr) के मौके पर भी बैंक हॉलिडे रहेगा। इसी हफ्ते महीने का दूसरा शनिवार भी पड़ेगा। कई राज्यों और शहरों में बैंक इस हफ्ते केवल तीन ही दिन खुलने वाले हैं आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
Bank Holiday 2024 : त्यौहार के मौके पर बैंक रहेंगे इतने दिन बंद, जानिए 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : यदि आप भी बैंक से जुड़े किसी भी काम को जल्द निपटाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए काम की है 9 अप्रैल यानी आने वाले मंगलवार को देश के कई राज्यों में गुड़ी पड़वा के मौके बैंकिंग कामकाज नहीं होंगे। मंगलवार के बाद गुरुवार को ईद उल-फ़ित्र (Id-Ul-Fitr) के मौके पर भी बैंक हॉलिडे रहेगा इतना ही नहीं, इस हफ्ते महीने का दूसरा शनिवार भी पड़ेगा।

इस वजह से बैंक में काम नहीं होगा। कुल मिलाकर इस हफ्ते भारत के कई राज्यों में केवल 3 ही दिन काम होगा आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...

Virat Kohli : आईपीएल में विराट कोहली ने 7वें ओवर में कर दिया कमाल, देख रह गए हैरान

9 अप्रैल को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक :

9 अप्रैल यानी आने वाले मंगलवार को गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Virat Kohli : आईपीएल में विराट कोहली ने 7वें ओवर में कर दिया कमाल, देख रह गए हैरान

इन राज्यों में इस हफ्ते तीन दिन खुलेंगे बैंक :
भारत के सभी तो नहीं, लेकिन कुछ राज्यों में गुड़ी पड़वा के अलावा, ईद-उल-फित्र की वजह से गुरुवार को भी बैंकिंग कामकाज नहीं होगा।

महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर (Maharashtra, Karnataka, Tamil Nadu, Hyderabad-Andhra Pradesh, Hyderabad-Telangana, Manipur, Goa, Jammu and Srinagar.) में इस हफ्ते तीन ही दिन काम होगा।

Virat Kohli : आईपीएल में विराट कोहली ने 7वें ओवर में कर दिया कमाल, देख रह गए हैरान

मालूम हो कि इस महीने दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक हॉलिडे रहने वाला है।

7 अप्रैल- 13 अप्रैल तक बैंकिंग शेड्यूल
7 अप्रैल 2024- रविवार की छुट्टी
8 अप्रैल 2024- वर्किंग डे
9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा की छुट्टी


10 अप्रैल 2024- वर्किंग डे
11 अप्रैल 2024- ईद-उल-फित्र की छुट्टी
12 अप्रैल 2024- वर्किंग डे
13 अप्रैल 2024- महीने के दूसरे शनिवार के छुट्टी

Virat Kohli : आईपीएल में विराट कोहली ने 7वें ओवर में कर दिया कमाल, देख रह गए हैरान