योगी सरकार ने कर दी मौज, UP के इन 15 शहरों में मिलेगा सस्ता खाना
UP News : हाल ही में योगी सरकार की ओर से एक ताजा अपडेट सामने आया है। आपको बात दें कि अब यूपी के इन 15 शहरों में गरीबों को कम दाम में आराम से अपना पेट भर सकेगें। दरअसल इन 15 शहरों में 25 ‘शक्ति रसोई’ खोली गई है। आइए नीचे आर्टिकल में डिटेल से जानते है इसके बारे में.
HARYANA NEWS HUB, New Delhi : योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath ) सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि शहरों में कम कीमत पर जरूरतमंदों( low cost food ) का पेट भर सके। इसके लिए प्रदेश के 15 शहरों में 25 ‘शक्ति रसोई’( ‘Shakti Kitchen’ ) खोले की दिशा में नगर विकास विभाग( Urban Development Department ) ने एक कदम और बढ़ा दिया है। इसके लिए एक निजी बैंक से करार हुआ है। इन शहरों में इसकी सफलता के बाद प्रदेश के बड़े पालिका परिषद वाले शहरों में इसे खोला जाएगा।
शक्ति रसोई की स्थापना आईसीआईसीआई फाउंडेशन( ICICI Foundation ) के सहायोग से की जाएगी। इसके लिए करार जल्द हुआ है। इसके साथ ही किचन उपकरण व अन्य सामग्री, ब्रांडिंग और समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें उन्हें बताया जाएगा कि खाना कैसे बनाया जाएगा और कैसे इसका संचालन होगा। पहले चरण में लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज में खोला जाएगा।
इसके साथ ही झांसी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, अयोध्या, आजमगढ़, कन्नौज, देवरिया, हरदोई, मऊ और सोनभद्र में खोला जाएगा। पहले चरण में दो से तीन स्थानों पर इसे खोला जाएगा और धीरे-धीरे सभी प्रमुख स्थानों पर इसे खोला जाएगा। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, जिससे लोगों को यह जानकारी मिल सके कि शक्ति रसोई में किस दिन क्या खाना मिलेगा और उसकी कीमत क्या होगी?
UP : योगी सरकार ने दिया बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा, जारी किया ये आदेश
महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेंगी :
राज्य सरकार( state government ) शहरी महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना चाहती है। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इसे चलाया जाएगा। पहले चरण में जो महिलाएं जुड़ी हैं उनके माध्यम से इसे चलाया जाएगा और धीरे-धीरे और भी महिलाओं को इसके साथ जोड़ा जाएगा। नगर विकास विभाग का मानना है कि इस अनुभव प्रयोग से शहरों में लोगों को कम कीमत पर खाना मिलेगा और महिलाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।