home page

America President Election : बाइडेन-ट्रंप ने राज्यों के प्राइमरी चुनावों में दर्ज की जीत, राष्ट्रपति के चुनावों के लिए कांटे की टकर रहने का अनुमान

America President Election : बता दें की America में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है| इस से पहले राज्यों के प्राइमरी चुनावों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व जो-बाइडेन (Former US President Donald Trump and Joe Biden) ने जीत दर्ज की है| बता दें की राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर में होंगे| जिसके नतीजों के बाद जनवरी 2025 में नया राष्ट्रपति पद सम्भालेगा| आइए जानते है पूरी खबर विस्तार से नीचे आर्टिकल में... 

 | 
America President Election : बाइडेन-ट्रंप ने राज्यों के प्राइमरी चुनावों में दर्ज की जीत, राष्ट्रपति के चुनावों के लिए कांटे की टकर रहने का अनुमान

HR NEWS HUB, (ब्यूरो) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Rival and former President Donald Trump) ने अपने अपने दलों के प्राइमरी चुनाव जीत लिए हैं जिससे इन दोनों नेताओं के बीच इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिर से मुकाबला होने की संभावना बढ़ गई है। दोनों ही नेता अपने-अपने दलों के संभाावित उम्मीदवार हैं। 77 वर्षीय ट्रंप और 81 साल के बाइडन ने मंगलवार को एरिज़ोना, इलिनोइस, कन्सास और ओहायो (Arizona, Illinois, Kansas and Ohio) में जीत हासिल की। ट्रंप ने फ्लोरिडा में भी रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल की जहां डेमोक्रेट अपने प्राइमरी चुनाव नहीं करा रहे हैं। फ्लोरिडा में ट्रंप ने रिपब्लिकन प्राइमरी में सभी 125 डेलीगेट हासिल किए।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल

दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की पूर्व गवर्नर निक्की हैली ने 14 प्रतिशत मत हासिल किए जबकि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस (Florida Governor Ron DeSantis) को चार फीसदी मत मिले। हेली और डेसेंटिस दोनों ही राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट गए हैं। ट्रंप फ्लोरिडा के मतदाता हैं और उन्होंने पाम बीच पर स्थित एक मनोरंजन केंद्र में मंगलवार को वोट डालने के बाद मुस्कुराते हुए पत्रकारों से कहा, "मैंने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया है।"

1956 के बाद पहली दफा लगातार दूसरी बार आमने-सामने होंगे दो उम्मीदवार-
ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार ब्रायन ह्यूजेस (Trump's senior advisor Brian Hughes) ने कहा कि नतीजों पर पूर्व राष्ट्रपति का असर पूरी तरह से दिखा। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा में उनका असर नवंबर तक जारी रहेगा। एरिज़ोना में हेली ने आश्चर्यजनक रूप से 20 फीसदी मत हासिल किए। ट्रंप को 76.2 प्रतिशत वोट के साथ दांव पर लगे सभी 43 डेलीगेट हासिल हुए। ट्रंप के पासअब 1623 डेलीगेट और बाइडन के पास 2483 डेलीगेट हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि इस साल पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडन और ट्रंप फिर से आमने-सामने होंगे। 1956 के बाद ऐसा पहली बार होगा। बाइडन ने नवंबर 2020 में हुए चुनाव में ट्रंप को हरा दिया था। लेकिन रिपब्लिकन (Republican) नेता ने चुनाव नतीजों को चुनौती दी थी।

CA May Exam Notification 2024 : लोकसभा के चलते CA Inter और Final Exam स्थगित हुए, आज से घोषित होगा एग्जाम का नया शेड्यूल


वहीं, ओहायो में रिपब्लिकन सीनेट (Republican Senate in Ohio) प्राइमरी में ट्रंप समर्थित कारोबारी बर्नी मोरेनो ने दो दावेदारों को हरा दिया जिनमें ओहायो के मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रैंक लारोस और मैट डोलन शामिल हैं। ओहायो के भारतीय मूल के सीनेटर नीरज अंतानी ओहायो के दूसरे कांग्रेसनल जिले के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में हार गए। सीट पर डेविड टेलर (David Taylor) ने जीत दर्ज की है।