home page

UP UPDATE : UP में 22500 लोगों का up सरकार ने किया बिजली का बिल माफ़

UP BIG NEWS : दोस्तों बता दें कि up में बिजली उपयोग करने वालो के लिए खुशखबरी मिली है up में बिजली विभाग द्वारा  एकमुश्त समाधान योजना में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को शामिल किए है up में लोगों का सरकार ने 22500 बिजली उपयोग करने वालो का बिल माफ़ कर दिया है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से-
 
 | 
UP UPDATE : UP में 22500 लोगों का up सरकार ने किया बिजली का बिल माफ़ 

HARYANA NEWS HUB :  बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में ब्याजमाफी का लाभ लेने वाले सबसे अधिक आटा चक्की और दूसरे बड़े उद्योग चलाने वाले लोग हैं।
दूसरे स्थान पर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय हैं तो वहीं घरेलू कनेक्शनधारियों ने कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अभी तक शहर में अलग-अलग भार के चिह्नित 22.16 फीसदी कनेक्शनधारियों ने ओटीएस का लाभ लिया है। 

एकमुश्त समाधान योजना में शहर के एक लाख एक हजार 536 कनेक्शनधारियों को शामिल किया गया है। इनमें से अब तक कुल 22 हजार 507 कनेक्शनधारियों ने योजना का लाभ लिया है। योजना का लाभ लेने वाले सबसे अधिक 34.09 फीसदी एलएमवी-6 यानी आटा-चक्की और इंडस्ट्री चलाने वाले कनेक्शनधारी हैं।

HSSC Group D Cut Off 2024 : हरियाणा ग्रुप डी कटऑफ, जानिए कितने नंबर वालों का होगा सिलेक्शन!


दूसरे स्थान पर एलएमवी-4 की श्रेणी में आने वाले 23.18 फीसदी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान हैं। योजना का सबसे कम 11.62 प्रतिशत लाभ लेने वाले एलएमवी-5 यानी ट्यूबवेल के कनेक्शनधारी हैं।

मुख्य अभियंता पीके सिंह का कहना है कि जिस श्रेणी में प्रगति कम है वहां अधिकारियों से प्रचार-प्रसार करने और कनेक्शनधारी को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया है।

HSSC Group D Cut Off 2024 : हरियाणा ग्रुप डी कटऑफ, जानिए कितने नंबर वालों का होगा सिलेक्शन!

आठ नवंबर से शुरू योजना की प्रगति

श्रेणी उपभोक्ता लाभ लिया प्रतिशत

एलएमवी-1 86830 19362 22.29

एलएमवी-2 14462 3079 21.29

एलएमवी-4 69 16 23.18

एलएमवी-5 43 05 11.62

एलएमवी-6 132 45 34.0

HSSC Group D Cut Off 2024 : हरियाणा ग्रुप डी कटऑफ, जानिए कितने नंबर वालों का होगा सिलेक्शन!