home page

UP सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब यूपी में इस समय तक खुलेंगे शराब के ठेके

Liquor shops in UP : आप भी शराब पीने के शौकिन है तो आपको बता दे कि UP सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों के खुलने का समय में फिर से बदलाव हो सकते है, क्योकि सरकार की नई आबकारी नीति जल्द ही लागू होने वाली है, आइए खबर में जानते है शराब की दुकानों के खुलने का समय के बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब यूपी में इस समय तक खुलेंगे शराब के ठेके

HARYANA NEWS HUB : उत्‍तर प्रदेश में सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. 2024 चुनावी साल होने के कारण सरकार नवीनीकरण की व्यवस्था (government renewal system) करने की बात कर रही है. बता दें, शराब की दुकानों के खुलने का समय (Opening hours of liquor shops) फिर बदल सकता है. नए वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानों को 12 के बजाए 14 घंटे यानी सुबह नौ से रात 11 बजे तक खोलने की तैयारी है.


कब से लागू आबकारी नीति


आबकारी नीति तैयार करने की बैठक में एक बार फिर सुबह नौ से रात 11 बजे तक दुकान खोलने की मांग रखी गई है. इसमें गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, कानपुर और प्रयागराज जैसे जिलों से इसका सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव है. माना जा रहा है कि फरवरी और मार्च में अधिसूचना जारी हो सकती है. ऐसे में एक अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति के लिए एक बार फिर दुकानों का नवीनीकरण (Renovation of shops) किया जाएगा.


आबकारी नीति 


अगले वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी नीति जल्द ही जारी की जाएगी. प्रदेश की नई आबकारी नीति लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. आबकारी नीति की बैठकों में सबसे ज्यादा चर्चा समय को लेकर हुई. बताया जा रहा है कि, इसी महीने के आखिरी हफ्ते में इसे सभी जिलों को भेजा जाएगा.


शराब की दुकानें


पांच साल पहले शराब की दुकानें सुबह नौ से रात 11 बजे तक खुलती थीं. बाद में दुकानों के समय में बदलाव कर सुबह 11 से रात 10 बजे तक कर दिया गया. इसके बाद एक बार फिर अनुज्ञापियों की मांग पर इसे सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोलने का नियम बनाया गया. पांच सालों से यह व्यवस्था चली आ रही है.