UP के कर्मचारियों और पेंशनरों को सीएम योगी ने होली से पहले दिया बड़ा तोहफा, जानिए
UP News : हाल ही में योगी सरकार की और से एक ताजा अपडेट मिला है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने कर्मचारियों और पेंशनरों की होली से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है। योगी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से।
HARYANA NEWS HUB : होली से पहले प्रदेश की योगी सरकार( yogi government ) ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा( Latest updates for employees and pensioners ) दिया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर अब योगी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी( 4 percent increase in DA ) कर दी है।
राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए ( DA ) की इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। राज्य के करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, पेंशनरों और 8 लाख शिक्षकों को इसका फायदा होगा। जल्द ही बाबत अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
सीनियर सिटीजन को अब FD से मिला मोटा पैसा, SBI ने की बल्ले बल्ले
महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी( Increase in dearness allowance ) से करीब 10 लाख कर्मचारी, 8 लाख शिक्षक और 12 लाख पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा। वित्त विभाग की तरफ से इसकी मंजूरी दे दी गई है।उम्मीद है कि सोमवार ( monday ) यानी की आज इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। केन्द्र सरकार( central government ) ने भी अपने कर्मचारियों ( employees ) को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ाया था।
सीनियर सिटीजन को अब FD से मिला मोटा पैसा, SBI ने की बल्ले बल्ले
बढ़ जाएगी होम टेक सैलरी :
4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की होम टेक सैलरी भी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह अब उन्हें 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके अलावा 12 लाख पेंशनरों को भी इसका फायदा होगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।