home page

UP में यहां पर कल से सफर करना हो जाएगा महंगा, अब इतना देना पड़ेगा टोल टैक्स

UP expressway News : अगर आप भी यूपी के इन एक्सप्रेसवे पर सफर करने का आनंद लेते है तो ये खबर आपके लिए खासम खास है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल से यानी 1 अप्रैल से इन तीन एक्सप्रेसवे पर सफर करते समय इतना देना पड़ेगा टोल टैक्स। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है कि ये कौन से एक्सप्रेसवे है और कितना ज्यादा देना होगा टोल।

 | 
UP में यहां पर कल से सफर करना हो जाएगा महंगा, अब इतना देना पड़ेगा टोल टैक्स

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : आपको बता दें कि हाल ही में यूपी सरका ने अपने इन तीन एक्सप्रेसवे पर चलने वाले भारी वाहनों के लिए टोल दरो को संशोधित कर दी है। इसमें दुपहिया, तिपाहिया वाहनों, ट्रैक्टर, कार, बस व ट्रकों के लिए टोल दरें यथावत रखी गई हैं। इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यूपीडा(UPDA) ने यह नई दरें जारी कर दी हैं।


यह दरें एक अप्रैल 2024 से लागू होंगी। इसके तहत भारी व विशाल वाहनों के टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। इस निर्णय से आम जनता(Latest news for general public) को राहत मिली है क्योंकि उसे कोई बढ़ी हुई दर पर टोल नहीं देना है।

 Chanakya Niti : गैर मर्द की और फटाक से आकर्षित हो जाती है ऐसी महिलाएं, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति
लोकसभा चुनाव(lok sabha election update) के नजरिए से सरकार ने कई श्रेणियों में दरें नहीं बढ़ाई। केवल भारी निर्माण कार्य मशीन यान व विशाल आकार यान (सात या उससे अधिक धुरी वाले) वाहन पर दरें बढ़ाई गई हैं। इनमें आगरा एक्सप्रेसवे पर भारी निर्माण कार्य मशीन यान के लिए 3170 रुपये के बजाए अब 3185 रुपये टोल देना होगा। 


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे(Purvanchal Expressway) पर 3365 रुपये के बजाए अब 3380 रुपये और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 3895 रुपये के बजाए 3920 रुपये देना होगा। इसी तरह विशाल आकार यान सात या इससे से अधिक धुरी वाले वाहनों के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 4070 रुपये के बजाए 4095 रुपये, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर  4305 रुपये के बजाए 4330 रुपये तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 3895 रुपये के बजाए 3920 देने होंगे। 

Chanakya Niti : गैर मर्द की और फटाक से आकर्षित हो जाती है ऐसी महिलाएं, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीत